स्वरा भास्कर को लेकर यूजर ने किए गंदे कमेंट्स, एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से ट्विटर पर की शिकायत 

ट्विटर पर विभिन्न विषयों को लेकर अपनी आवाज उठाने वाली स्वरा भास्कर पर एक यूजर ने बेहद आपत्तिजनक कमेंट्स किए जिसे पढ़ने एक्ट्रेस भी हैरान रह गईं. इन्होंने उस व्यक्ति के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए उसकी शिकायत की. जवाब में मुंबई पुलिस ने स्वरा की पूरी मदद करने का आश्वासन दिया.

Close
Search

स्वरा भास्कर को लेकर यूजर ने किए गंदे कमेंट्स, एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से ट्विटर पर की शिकायत 

ट्विटर पर विभिन्न विषयों को लेकर अपनी आवाज उठाने वाली स्वरा भास्कर पर एक यूजर ने बेहद आपत्तिजनक कमेंट्स किए जिसे पढ़ने एक्ट्रेस भी हैरान रह गईं. इन्होंने उस व्यक्ति के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए उसकी शिकायत की. जवाब में मुंबई पुलिस ने स्वरा की पूरी मदद करने का आश्वासन दिया.

मनोरंजन Akash Jaiswal|
स्वरा भास्कर को लेकर यूजर ने किए गंदे कमेंट्स, एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से ट्विटर पर की शिकायत 
स्वरा भास्कर (Photo Credits- Facebook)

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर अपनी टिका-टिप्पणी के चलते सुर्खियों में रहती आई हैं. कई बार उन्हें ट्रोल्स (trolls) और आपत्तिजनक ट्वीट्स का भी सामना करना पड़ा है. हाल ही में ट्विटर पर एक व्यक्ति ने उन्हें लेकर बेहद भद्दे कमेंट्स किए. उस व्यक्ति ने स्वरा भास्कर को ट्रोल करते हुए उन्हें कन्हैय्या कुमार (Kanhaiya Kumar) की गैंग से जुड़ा बताया.

स्वरा खुद भी उस व्यक्ति के ट्वीट को पढ़कर हैरान रह गईं. उन्होंने ट्विटर पर फौरन इसकी शिकायत मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से की. उन्होंने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "अपने खुद के शब्दों में वो खुद को 'मैड, अभिमानी और खुशनसीब राष्ट्रवादी और हिंदू कहता है. लेकिन ये अपने और मेरे धर्म और साथ ही देश को शर्मिंदा करता है! मुझे लगता है कि ये हैरेसमेंट और छेड़छाड़ माने जाने के लिए उपयुक्त है. मुंबई पुलिस."

स्वरा के इस ट्वीट के जवाब में मुंबई पुलिस ने उन्हें इस मामले में मदद की करने का आश्वासन दिया.

इसके बाद स्वरा ने मुंबई पुलिस की सराहना करते हुए लिखा, "वाह! तत्काल जवाब के लिए धन्यवाद और 24/7 तत्पर रहने के लिए मुंबई पुलिस सोशल मीडिया टीम को भी बधाई."

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change