बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर अपनी टिका-टिप्पणी के चलते सुर्खियों में रहती आई हैं. कई बार उन्हें ट्रोल्स (trolls) और आपत्तिजनक ट्वीट्स का भी सामना करना पड़ा है. हाल ही में ट्विटर पर एक व्यक्ति ने उन्हें लेकर बेहद भद्दे कमेंट्स किए. उस व्यक्ति ने स्वरा भास्कर को ट्रोल करते हुए उन्हें कन्हैय्या कुमार (Kanhaiya Kumar) की गैंग से जुड़ा बताया.
स्वरा खुद भी उस व्यक्ति के ट्वीट को पढ़कर हैरान रह गईं. उन्होंने ट्विटर पर फौरन इसकी शिकायत मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से की. उन्होंने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "अपने खुद के शब्दों में वो खुद को 'मैड, अभिमानी और खुशनसीब राष्ट्रवादी और हिंदू कहता है. लेकिन ये अपने और मेरे धर्म और साथ ही देश को शर्मिंदा करता है! मुझे लगता है कि ये हैरेसमेंट और छेड़छाड़ माने जाने के लिए उपयुक्त है. मुंबई पुलिस."
In his own words ‘mad, proud and fortunate nationalist & Hindu’ bringing shame upon his (and my) religion and nation! Also I think this qualifies as harassment or Eve teasing or something @MumbaiPolice 🙏🏿🙏🏿🙏🏿 pic.twitter.com/iBzeNN2AEx
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 9, 2019
स्वरा के इस ट्वीट के जवाब में मुंबई पुलिस ने उन्हें इस मामले में मदद की करने का आश्वासन दिया.
🙏🏿🙏🏿🙏🏿 wow! Thank you for the prompt reply and kudos to @MumbaiPolice social media handle for being available 24/7 ! 🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾 #Gratitude https://t.co/aCuZGXITg1
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 9, 2019
इसके बाद स्वरा ने मुंबई पुलिस की सराहना करते हुए लिखा, "वाह! तत्काल जवाब के लिए धन्यवाद और 24/7 तत्पर रहने के लिए मुंबई पुलिस सोशल मीडिया टीम को भी बधाई."