Tamil Director KV Anand Passes Away: तमिल फिल्मों के मशहूर निर्देशक-सिनेमेटोग्राफर केवी आनंद का निधन हो गया है. 54 वर्षीय डायरेक्टर को दिला का दौरा पड़ा जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. केवी आनंद के निधन से दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में चारोंअ ओर शोक ली लहर पसर गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केवी आनंद अपने घर पर थे जब शुक्रवार को उन्हें हार्ट अटैक किया.
इसके बाद वो स्वयं गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचे जहां रात के 3 बजे उनका निधन हो गया. उनके मृत्यु की खबर सुनकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सारे कलाकारों ने शोक प्रकट किया है. सेलेब्स ने ट्वीट कर फिल्म जगत में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश (Aishwarya Rajesh) ने केवी आनंद के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले सर."
Shocking ... i can’t believe this... RIP sir 💔💔💔💔 pic.twitter.com/MEwlzL9vwu
— aishwarya rajesh (@aishu_dil) April 30, 2021
एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने लिखा, "डायरेक्टर केवी आनंद के निधन की दुखद खबर के साथ दिन की शुरुआत हुई. बेहतरीन कैमरामैन, लाजवाब डायरेक्टर और बेहतरीन जेंटलमैन. सर आपको हमेशा याद और मिस किया जाएगा. आपके करीबियों के साथ मेरी संवेदनाएं. आपकी आत्मा को शांति मिले."
Just woke up to this sad news that Dir KV Anand garu is no more. Wonderful cameraman , brilliant director and very nice gentleman . Sir you will always be remember & missed . Condolences to the near , dear & family .
Rest in Peace Sir . #KVAnand pic.twitter.com/V6ombIxZcy
— Allu Arjun (@alluarjun) April 30, 2021
आपको बता दें कि फैंस और फॉलोअर्स ने ट्विटर पर #RIPSir ट्रेंड कर केवी आनंद की लिगेसी को याद किया तथा उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि.