Assembly Elections Results 2021: श्रीप्रिया, सुरेश गोपी समेत इन सितारों ने सियासी मैदान में आजमाई है अपनी किस्मत, देखें पूरी लिस्ट
एक्टर श्रीप्रिया, राज्यसभा एमपी सुरेश गोपी और सिंगर दलीमा जोजो (Photo Credits: Instagram/FB)

Assembly Elections Results 2021: विधानसभा चुनाव 2021 के लिए आज वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस बार सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी छोटी का दम लगाया है. ऐसे में इन पॉलिटिकल पार्टियों ने  मतदाताओं को लुभाने के लिए कलाकारों का भी सहारा लिया है. यहां एक्टर से लेकर सिंगर तक, इस वर्ष चुनावी मैदान में कई बड़े कलाकारों ने अपनी किस्मत आजमाई है.

इन सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स ने चुनाव प्रचार में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वोटरों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की है. आज हम आपको केरल और तमिलनाडू के ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई है.

कमल हासन (Kamal Haasan)

तमिलनाडू: मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर कमल हासन ने 2018 में अपनी राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम को लॉन्च किया. उन्होंने बीजेपी के वानती श्रीनिवासन के खिलाफ कोयंबटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा है.

खुशबू सुंदर (Khushbu Sundar)

तमिलनाडू: एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने अक्टूबर 2020 में बीजेपी जॉइन की और चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा है. उन्होंने साल 2010 में डीएमके के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. वो 2014 से 2020 के दौरान कांग्रेस पार्टी का भी हिस्सा रही हैं.

उधायिनी स्टालिन (Udhayanidhi Stalin)

तमिलनाडू: एक्टर उधायिनी स्टालिन डीएमकी चीफ एमके स्टालिन के बेटे हैं. उन्होंने चेन्नई के चेपौक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा है.

ये भी पढ़ें: West Bengal Elections 2021: पायल सरकार, सयोनी घोष समेत इन सेलेब्स के राजनीतिक करियर का आज होगा फैसला, शुरू हुई वोटों की गिनती

श्रीप्रिया (Sripriya)

तमिलनाडू: एक्टर श्रीप्रिया मक्कल निधि मय्यम की कोर कमिटी मेंबर है. उन्होंने चेन्नई के मायलापोर निर्वाचन क्षेत्र से एमएलए आर नटराज (AIADMK) के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

सुरेश गोपी (Suresj Gopi)

केरल: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके फिल्म अभिनेता और राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी को बीजेपी-एनडीए ने अपने थ्रिस्सूर निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में आगे किया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से उनकी हार हुई थी.

मणि सी कप्पन (Mani C Kappan)

केरल: पाला एमएलए, मणि सी कप्पन ने कांग्रेस की यूडीएफ कैंप जॉइन की थी और वो एक बार फिर उसी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

दालीमा जोजो (Daleema Jojo)

केरल: गायिका दालीमा जोजो एलडीएफ के अरूर निर्वाचन क्षेत्र की उम्मीदवार हैं. उन्होंने यूडीएफ कैंडिडेट और एमएलए शनिमोल उस्मान के खिलाफ चुनाव लड़ा है.

धर्माजन बोलगट्टी (Dharmajan Bolgatty)

केरल: धर्माजन बोलगट्टी कांग्रेस की टिकट से अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. वो बलुस्सरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.