Coronavirus in India: भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते सरकार भी परेशान हैं और इस जरूरत की घड़ी में इसपर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. ऐसे में अब साउथ के जाने माने सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) भी भारत सरकार की मदद के लिए आगे आए हैं. इस महामारी से निपटने के लिए पवन सरकार को आर्थिक रूप से मदद करेंगे. पवन ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के राहत कोष में 1 करोड़ रूपए का दान करेंगे. ये भी पढ़ें: COVID-19: अमिताभ बच्चन ने लोगों को किया सतर्क, Video शेयर करके कहा- मक्खी के कारण कोविड-19 संक्रमण का है खतरा
पवन ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए ये बात अपने सभी फैंस और फॉलोअर्स को बताई है. पवन ने ट्विटर पर लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट करने के लिए मैं 1 करोड़ रूपए का दान करूंगा. उनके शानदार और प्रेरणादायक नेतृत्व हमारे देश को कोरोना वायरस से जरूर सुरक्षित रखेगा."
I will be donating Rs.1 crore to PM relief fund to support our https://t.co/83OmZ9biYX Sri @narendramodi ji,in turbulent times like this. His exemplary and inspiring leadership would truly bring our country from this Corona pandemic.
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) March 26, 2020
इसी के साथ पवन ने ट्विटर पर लिखा कि वो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 50-50 लाख रूपए का दान करेंगे.
I will be donating Rs.50 Lakhs each to both AP and Telangana CM relief funds to fight against Corona pandemic.
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) March 26, 2020
पवन की इस दरयादिली की अब सोशल मीडिया पर खूब सराहना की जा रही है. पवन ने अपने फैंस से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हर तरह से अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें.
पवन इन दिनों अपनी फिल्म 'वकील साब' के लिए शूट कर रहे हैं. फिल्म में वो एक ऐसे वकील का किरदार निभाते नजर आएंगे जो एक सामाजिक कारण के लिए लड़ता है.