Actor Nagarjuna Maldives Trip Cancel: प्रसिद्ध सुपरस्टार नागार्जुन और उनका पूरा परिवार मालदीव की अपनी आगामी छुट्टियों की यात्रा रद्द करने का फैसला किया है. यह निर्णय मालदीव के मंत्रियों द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणियों के विरोध में लिया गया है.
अभिनेता ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने मालदीव की अपनी यात्रा रद्द कर दी है और अब लक्षद्वीप जाने की सोच रहे हैं. नागार्जुन ने कहा, "मैं 17 जनवरी को मालदीव के लिए छुट्टी पर जाने वाला था क्योंकि मैं अपने परिवार के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाया था. लेकिन, हाल ही में मालदीव्स के मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणियां बेहद खराब थीं और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी." ये भी पढ़ें- Maldives On Indian Army: मालदीव की धमकी! 15 मार्च से पहले मालदीव छोड़े भारतीय सेना, चीन से लौटे राष्ट्रपति मुइज्जू के बिगड़े तेवर
उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी 1.5 अरब लोगों के नेता हैं और दुनिया भर में उनका बहुत सम्मान है. मालदीव के मंत्रियों की असभ्य टिप्पणियों को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता और इसलिए मैंने अपनी छुट्टियां रद्द करने का फैसला किया है."
BIG BREAKING NEWS - Superstar Nagarjuna & his entire family cancel their holiday trip to Maldives 🔥🔥
He said "I was supposed to leave on January 17th for Maldives for a holiday since I couldn't spare much time for my family."
"Their ministers comments against our Prime… pic.twitter.com/etK4yQYhrQ
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) January 14, 2024
बता दें कि पिछले दिनों मालदीव्स के एक मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा था. कई भारतीय हस्तियों ने भी मालदीव्स की यात्रा रद्द करने का ऐलान किया था. ये भी पढ़ें- Maldives President Video: कम नहीं हुई मालदीव की अकड़! राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बोले- छोटे हैं, पर धमकाने का लाइसेंस किसी को नहीं
नागार्जुन के इस फैसले का उनके प्रशंसकों ने स्वागत किया है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस देशभक्ति की सराहना कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि कला और राजनीति को अलग रखना चाहिए था.