फिल्म इंडस्ट्री की जगमगाती दुनिया में कौन नहीं नाम कमाना चाहता है. लेकिन इस जगमगाती दुनिया के पीछे एक काली दुनिया भी बसती है. जिसका अंधेरा इंसान को बुरी तरह से हिला कर रख देता है. मलयालम एक्ट्रेस सोना एम अब्राहम (Sona M Abraham) भी अब ऐसी ही एक परेशानी से पिछले 6 सालों से लड़ रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में फिल्म फॉर सेल में काम किया था. जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के बारे में है जिसकी छोटी बहन को ब्लैकमेल किया जा रहा है जिससे परेशान होकर वो अपनी लाइफ खत्म करने की सोचती है. इस फिल्म में कुछ एडल्ट सीन्स भी थे. जिसे सोना पर फिल्माया गया था.
डायरेक्टर ने सोना से वादा किया था कि फिल्म के लिए जरूरी सीन लेने के बाद फूटेज को डिलीट कर दिया जाएगा. हालांकि फिल्म की कोई स्क्रिप्ट नहीं थी और सीन्स को ऐसे शूट कर लिया गया था. लेकिन सोना पर फिल्माए गए अतरिक्त सीन्स इंटरनेट पर अपलोड हो गए और फिर पोर्न साईट पर डाल दिए गए. पोर्न साईट पर अपना फूटेज देखने के बाद सोना अब्राहम का परिवार पुलिस के पास पहुंचा. वीडियो को हटाने की मांग की लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा सकी है.
ऐसे में अब एक बार फिर सोना सबके सामने आकर अपनी परेशानी बता रही हैं. उन्होंने वीडियो बताया कि कैसे इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से हिलाकर रख दिया है. घटना के जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुने गिरफ्तार भी किया था. लेकिन फिर उन्हें मामले जमानत मिल गई.