फिल्म तानाजी (Tanhaji) से अजय देवगन (Ajay Devgn) एक वीर मराठा बनकर क्या उतरे. बॉक्स ऑफिस पर उन्होंने कमाल ही कर दिया. उनके दमदार अंदाज ने लोगों ऐसा दिल जीता की फिल्म ने 270 करोड़ से उपर की कमाई की. बतौर योद्धा अजय देवगन का ये रूप काफी पसंद किया गया. ऐसे में अब अजय देवगन एक बार फिर वीर योद्धा के रोल में नजर आने जा रहे हैं. अजय देवगन का धमाका दिखाई देगा नामी डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म RRR: Rise Revolt Roar में.
दरअसल अजय देवगन बाहुबली डायरेक्टर राजामौली के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. ये तो पहले साफ़ हो गया था. लेकिन फिल्म में उनके रोल को लेकर कोई जानकरी नहीं थी. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 20वीं सदी पर बनी इस फिल्म में अजय देवगन का किरदार एक वीर योद्धा का होगा. जबकि फिल्म में जुनियर एनटीआर और राम चरण संग आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.
वैसे फिल्म के 75 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी हैं लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण शूटिंग रोकनी पड़ गई थी. इस फिल्म का सेट रामोजी फिल्म सिटी में लगाया गया है. फिल्म में जुनियर एनटीआर और राम चरण एक दूसरे के अपोसिट दिखाई देंगे. ये फिल्म पहले 30 जुलाई 2020 को रिलीज होनी थी. लेकिन अब इसकी रिलीज डेट अक्टूबर महीने तक के लिए टाल दी गई है.