45 Years of Rajinikanth: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए अपने 45 वर्ष पूरे कर लिए हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने लाखों फैंस बनाए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. आज भी रजनीकांत की फिल्म रिलीज उनके फैंस के लिए त्यौहार के समान होती है. अपने दमदार एक्शन और अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले रजनीकांत के फिल्म इंडस्ट्री में 45 साल पूरे होने पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारतीय सेलिब्रिटीज और उनके तमाम चाहने वाले उन्हें इस मौके पर बधाई संदेश भेज रहे हैं. लोगों ने एक कॉमन डिस्प्ले फोटो लगाकर उन्हें उनके योगदान के बधाई दी है. सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा, "5 डिकेड! 45 साल! 1 लीजेंड. हैशटैग #45YearsOfRajinism. भारतीय सिनेमा में रजनीकांत सर का योगदान जादुई है. खूब बधाई सर!"
5 Decades! 45 Years! 1 Legend 🙏
Extremely Happy to release our beloved Thalaiva’s #45YearsOfRajinismCDP @rajinikanth Sir’s contribution to Indian Cinema has been Magical.. Big Congratulations Sir! https://t.co/bWwSUxwOq7
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) August 9, 2020
एआर रहमान (AR Rahman) ने भी ट्विटर पर ये फोटो शेयर करके रजनीकांत को बधाई दी है.
#45YearsOfRajinismCDP 👍😊@rajinikanth pic.twitter.com/iTWmPvVvN3
— A.R.Rahman (@arrahman) August 9, 2020
मोहनलाल (Mohanlal) ने ट्विटर पर लिखा, "5 डिकेड! 45 साल! एक पहचान,भारतीय सिनेमा के आइकॉन. रजनीकांत सर की #45YearsOfRajinismCDP रिलीज करने को लेकर बेहद खुश हूं.भारतीय सिनेमा में रजनीकांत सर का योगदान जादुई है.बधाई हो सर."
5 Decades! 45 Years! An Identity, An Icon of Indian Cinema
Extremely Happy to release our beloved Superstar #Rajinikanth’s #45YearsOfRajinismCDP @Rajinikanth Sir’s contribution towards Indian Cinema Is Magical & Monumental..Congrats Sir! pic.twitter.com/Fis5NU7kHO
— Mohanlal (@Mohanlal) August 9, 2020
इसी तरह एक्टर विग्नेश शिवन, सिवकार्थिकेयन और पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी सोशल मीडिया पर बधाई संदेश लिखकर रजनीकांत के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है.