GOT में सॉफ्ट पोर्न और अपनी वेब सीरीज के बोल्ड सीन्स पर बोली श्वेता तिवारी, कही ये बड़ी बात 
श्वेता तिवारी और अक्षय ओबेरॉय (Photo Credits: Youtube)

टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) हाल ही में वेब सीरीज 'हम तुम एंड देम' (Hum Tum and Them) में नजर आईं थी. इस शो में श्वेता का बोल्ड किसिंग सीन्स (Bold Kissing Scenes) लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा. ऐसे में श्वेता ने अपने उन सीन्स और साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड कंटेंट (Bold Content) को लेकर अपनी बात रखी है और इसे काफी हद तक सही भी बताया है. श्वेता ने हाल ही में मीडिया में हुई बातचीत में कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कंटेंट आम बच्चे आसानी से नहीं देख सकते क्योंकि उसके लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की आवश्यकता होती है.

श्वेता ने एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हमें वेब सीरीज के शोज देखने के लिए एक स्पेशल जगह पर जाकर पेमेंट करना होता है जिसके लिए क्रेडिट, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग का होना अनिवार्य है. ऐसे में आम बच्चे इसे आसानी से नहीं देख सकते हैं. देखा जाए तो इंटरनेट पर अगर आप रिप्रोडक्शन भी सर्च करते हैं तो बहुत सी चीजें सामने आ जाती है जिससे हमें ज्यादा तकलीफ होनी चाहिए.

श्वेता ने बताया कि उस शो को करने से पहले  उन्होंने अपनी बेटी पलक से भी बात की थी. पलक ने ही उन्हें उस शो को करने के लिए प्रेरित भी किया. आगे बात करते हुए श्वेता ने सवाल किया कि अगर हम इंटरनेट नहीं छोड़ सकते तो वेब सीरीज के पीछे क्यों हैं? उन्होंने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे में हम भारतीय तो फिर भी काफी सरल हैं. अगर हम ये कहे कि हमने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' नहीं देखा तो हमें सुनने मिलता है कि हमें तो डूब मरना चाहिए. लोग कहते हैं कि वो इसे पहले दिन से फॉलो कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: श्वेता तिवारी की वेब सीरीज का बोल्ड ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Hot Kissing सीन्स से भरा ये Video

श्वेता ने कहा कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game of Thrones) भी एक तरह का सॉफ्ट पोर्न ही है और अगर हम इसे नहीं देखते हैं तो लोग कहते हैं कि हमारा स्टैंडर्ड क्या है? क्या हम कभी स्कूल गए हैं? श्वेता ने कहा कि फिर तो हमें इस बात के लिए भी शर्म आनी चाहिए.

आपको बता दें कि 'हम तुम एंड देम' में  श्वेता अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) के साथ लीड रोल नजर आईं.  ये शो 6 दिसंबर से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित किया गया.