अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) एक हिंदी फिल्म का निर्देशन करेंगी जिसमें दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) मुख्य भूमिका में होंगी.
'कारवां' की अभिनेत्री मिथिला पालकर भी फिल्म में एक मुख्य किरदार निभाएंगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि काजोल भी फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं.
रेणुका ने कहा, "मैं शबाना जी और मिथिला के साथ फिल्म का निर्देशन कर रही हूं. फिल्म में तीसरी नायिका भी हैं. मैं उस हिस्से को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हूं."
फिल्म महिलाओं की तीन पीढ़ियों की जिंदगियों के बारे में है. यह पहली फिल्म नहीं है, जिसका निर्देशन रेणुका कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने मराठी फिल्म 'रीटा' का निर्देशन किया था.
यह फिल्म रेणुका की मां शांता गोखले के उपन्यास पर आधारित थी.