Actor Atul Parchure Passes Away: सीनियर एक्टर और कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन, अपनी कॉमेडी से कई हिंदी फिल्मों में दर्शकों का किया था मनोरंजन
Credit -(Wikimedia Commons)

Actor Atul Parchure Passes Away: मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर कलाकर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले कई साल से वे कैंसर से जूझ रहे थे. लेकिन पिछले वर्ष उन्होंने कैंसर पर मात भी कर दी थी. लेकिन अचानक उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री को एक सदमा लगा है. बता दें की पिछले साल उन्होंने कैंसर पर मात करते हुए फिर से शूटिंग शुरू की थी. कई कार्यक्रम में वे दर्शकों के सामने भी आएं थे. उन्हें एक कार्यक्रम में सलामी भी दी गई थी. लेकिन आज उनकी निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को शोक में डूबा दिया है. उन्होंने मराठी थिएटर के साथ साथ हिंदी फिल्मों में भी लोगों का खूब मनोरंजन किया था. ये भी पढ़े:Baba Siddique Funeral: बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में शहनाज़ गिल, पूजा भट्ट, मन्नारा चोपड़ा और अन्य ने दी श्रद्धांजलि

नहीं रहे एक्टर अतुल परचुरे