मशहूर फिल्मकार सत्यजीत रे (Satyajit Ray) की आज 98वीं जयंती (98th Birth Anniversary) है. उनका जन्म 2 मई, 1921 को कोलकाता में हुआ था. बताया जाता है कि वह सत्यजीत रे ही थे जिन्होंने भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. उन्हें तकरीबन 11 अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया था. सत्यजीत रे ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया लेकिन वह चाहकर भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ किसी फिल्म में काम नहीं कर पाए.
जया बच्चन भी चाहती थी कि अमिताभ बच्चन सत्यजीत रे की किसी फिल्म में काम करें. उन्होंने सत्यजीत रे की पत्नी से भी इस बारे में चर्चा की थी. बिजोया रॉय की किताब 'मनिक ऐंड आय: माय लाइफ विद सत्यजीत रे' में भी इस बात का जिक्र किया गया है. सत्यजीत रे उस वक्त कोई हिंदी फिल्म नहीं बना सकते थे. उन्होंने कहा था कि, "मुझे पहले ठीक होने दो..उसके बाद ही मैं कोई और फिल्म बनाने के बारे में सोचूंगा. मैंने अमिताभ बच्चन के बारे में कई बार सोचा है लेकिन वे बहुत महंगे अभिनेता है. हमारी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में इतना पैसा नहीं होता."
यह भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन के बॉलीवुड में पूरे हुए 50 साल, इस तरह मिली थी पहली फिल्म
इसके बाद जया बच्चन ने कहा था कि, "ऐसा मत कहिये...आपके साथ काम करना अमिताभ के लिए सम्मान की बात होगी. मझे विश्वास है कि वो ज्यादा पैसे नहीं मांगेंगे." इसके बाद सत्यजीत रे की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और उनकी बिग बी के साथ काम करने की ख्वाहिश अधूरी रह गई. बता दें कि 23 अप्रैल, 1992 को सत्यजीत रे का निधन हो गया था.