टीवी एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसी पोस्ट की जिसके चलते अब वो यहां मजाक का पात्र बन गई हैं. स्टार प्लस के टीवी शो 'बिदाई...सपना बाबुल का' (Bidaai...Sapna Babul Ka) से लोगों के बीच पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली सारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की थी. ये फोटो उन्होंने अपनी आगामी म्यूजिक ट्रैक 'बिदाई' की घोषणा करने के लिए की थी. लेकिन लोगों ने उनकी इस घोषणा से ज्यादा फोटो में उनके लुक पर ध्यान दिया. इस फोटो में सारा के होंट काफी अलग लग रहे थे.
इस बात को लेकर लोग उनसे सवाल करने लगे. लोगों ने कहा कि सारा ने लिप सर्जरी कराई है और उनका लुक पहले से बेकार लग रहा है. इस बात को लेकर लोग सारा का मजाक बनाने लगे और साथ ही जमकर उनकी हंसी उड़ाने लगे. लोगों ने उनकी फोटो पर कई सारे कमेंट्स किए और उन्हें ट्रोल किया.
इस बात को लेकर अब सारा ने भी अपना जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "मैं इन सब कमेंट्स का मजा ले रही हूं और इनपर हंस रही हूं. नफरत करने वाले हमारा ध्यान खींचने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और अब मुझे तो ट्रोल होने की आदत हो गई है. मुझे लेकर खबर आ रही है कि मैंने लिप सर्जरी कराई है जोकि गलत साबित हुई है. मैं बस इतना बताना चाहूंगी कि मेरी लिप सर्जरी बिलकुल ठीक तरह से हुई है और मैं इसे पसंद कर रही हूं. दरअसल, मैंने लिप फिलर्स का इस्तेमाल किया है और ये लिप सर्जरी नहीं है. इन दोनों में फर्क होता है.
आगे सारा ने कहा, "इसलिए अब वो लोग ये कह रहे हैं कि ये लिप सर्जरी है वो गलत हैं. ये असल में लिप फिलर है. मैं सभी को इन दोनों के बीच में अंतर बताना चाहती हूं. मैंने डेब्यू शो से लेकर अब तक मैंने अपने होंटों के साथ कुछ नहीं किया. अब जाकर मैंने अपने होंटों के साथ कुछ अलग किया है वो भी ये. इसके अलावा मैंने अपने ओवरऑल लुक पर काम किया है. लेकिन सर्जरी नहीं कराई है."