
Who is Khushi Mukherjee: बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अपने बोल्ड लुक को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं. मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुईं खुशी ने ऐसी ड्रेस पहन रखी थी कि सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा. वायरल हो रहे वीडियो में खुशी मुखर्जी ने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें दोनों तरफ से इतनी बड़ी कटिंग है. इसके चलते खुशी खुद बार-बार हाथ से अपने प्राइवेट पार्ट को ढकती नजर आ रही हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है
हर कोई इसे देखकर हैरान है. वीडियो में खुशी को देख लोग शर्म से आंखें झुका रहे हैं, जबकि कई यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
'इनसे अच्छी तो बार गर्ल होती हैं'
मिलिए खुशी मुखर्जी से इनसे अच्छी तो स्टेज पे नाचने वाली बार गर्ल होती हैं, जो इनके तरह ही नाच गा कर पैसे तो कामती हैं पर खुले आम नंगी नहीं होतीं
लेकिन ये खुद को मॉडल कहने वाली तो पैसे के लिए किसी भिखारी के साथ भी नंगी होने को तैयार हो जाती हैं वो भी खुले में 😡 pic.twitter.com/dvLMFEHnXi
— RAMPAL SINGH (@RAMPALS48610642) June 28, 2025
'Market में एक और एंट्री'
Market में एक और एंट्री - Ex Splitsvilla contestant Khushi Mukherjee
😳😳😳😳😳😳😳 pic.twitter.com/FquLQHwkwL
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) May 12, 2025
'नंगेपन पर सब चुप क्यों?'
'नंगेपन पर क्यों सब चुप?
अश्लीलता फैलाने के मामले में खुशी मुखर्जी पर भड़कीं फलक नाज, कपड़ों पर उठाए सवाल #khushimukherjee pic.twitter.com/3bRoWAjoZk
— Mahima Yadav (@SinghKinngSP) June 28, 2025
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, नेटिजन्स ने खुशी मुखर्जी पर जमकर भड़ास निकाली. एक यूज़र ने लिखा, "पश्चिम बंगाल से मुंबई आईं खुशी मुखर्जी सोशल मीडिया पर हर दिन नई अश्लीलता परोसती हैं. वह खुद को बड़ी मॉडल बताती हैं." दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा, "नग्न फोटो और रील डालने का इतना भूत चढ़ा है कि नीचे का सारा कपड़ा ही उतार दी है."
तीसरे ने कमेंट किया, "खुशी मुखर्जी से अच्छी तो बार गर्ल्स होती हैं, जो नाच-गाकर पैसे कमाती हैं लेकिन सरेआम नंगी नहीं होतीं."
फलक नाज़ ने सरकार से पूछा सवाल
'बिग बॉस ओटीटी' फेम फलक नाज़ ने भी खुशी मुखर्जी पर सीधा हमला बोला है. फलक ने तंज कसते हुए कहा, “आप सबको याद होगा, मैंने पिछली बार दीदी पर एक वीडियो बनाया था. लेकिन अब बात दीदी तक नहीं रह गई है. अब मैं ये सवाल सरकार से पूछना चाहती हूं. हम अगर सड़क पर कुत्तों को खाना खिलाते हैं तो 50 सवाल उठते हैं. हमें रोका जाता है, टोका जाता है. लेकिन कोई ये सवाल क्यों नहीं करता कि इस तरह के कपड़े पहनकर खुलेआम वीडियो बनाया जा रहा है? क्या ये सही है?”
पहले भी विवादों में रही हैं खुशी
खुशी मुखर्जी पहले भी अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर विवादों में रह चुकी हैं. कभी ट्रांसपेरेंट ड्रेस, तो कभी डीप कट लुक्स – उनका हर अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनता है. हालांकि, खुशी ट्रोलिंग को लेकर कभी कुछ नहीं कहतीं, लेकिन लोग हर बार उनके लुक को लेकर बहस छेड़ देते हैं.
कौन हैं खुशी मुखर्जी
कोलकाता में जन्मीं खुशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 में तमिल फिल्म अंजल थुरई से की थी. इसके बाद उन्होंने डोंगा प्रेमा, हार्ट अटैक जैसी तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. हिंदी दर्शकों ने उन्हें पहचान दी एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 से, जो साल 2017 में आया था.
बाद में वह बालवीर रिटर्न्स जैसे फैंटेसी शो और कई बोल्ड वेब सीरीज का हिस्सा रहीं. उनकी ड्रेसिंग को लेकर विवाद हमेशा बना रहा, लेकिन उन्होंने कभी ट्रोलर्स की परवाह नहीं की.