लोकसभा चुनाव 2019: क्या कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे संजय दत्त? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई
संजय दत्त (Photo Credits : Instagram)

हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बॉलीवुड अभिनता संजय दत्त (Sanjay Dutt) इलहाबाद से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. अब संजय दत्त ने खुद इस खबर की सच्चाई बताई है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि, "मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें गलत है. मैं देश के साथ खड़ा हूं और अपनी बहन प्रिया दत्त का पूरी तरह से समर्थन कर रहा हूं. मैं सभी लोगों से यह गुजारिश करना चाहता हूं कि वह आने वाले चुनाव में वोट जरूर डाले."

ऐसा भी बताया जा रहा था कि संजय दत्त शायद गाजियाबाद सीट से भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं लेकिन अब एक्टर ने इन अफवाहों को झूठा साबित कर दिया है. साल 2009 में भी संजय दत्त के समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की खबरें सामने आई थी लेकिन अदालत ने उनकी सजा निलंबित नहीं की थी.

यह भी पढ़ें:-  लोकसभा चुनाव 2019: सुनील दत्त की तरह सियासी मैदान में उतरेंगे बेटे संजय दत्त, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव?

बता दें कि संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त (Priya Dutt) इस बार मुंबई-नॉर्थ सेंट्रल सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. साल 2014 में प्रिया को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. पूनम महाजन (Poonam Mahajan)  ने उन्हें शिकस्त दी थी. इस बार भी प्रिया दत्त और पूनम महाजन के बीच टक्कर होने जा रही हैं.