Sania Mirza Biopic: सानिया मिर्जा ने कंफर्म की अपनी बायोपिक, जानें किस हीरोइन को देखना चाहती हैं अपने किरदार में
सानिया मिर्जा (Photo Credits: Instagram)

Sania Mirza Biopic:  टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) ने कई बार हमारे देश का नाम ऊंचा किया है. भारत में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह काफी पॉपुलर हैं. फराह खान (Farah Khan) , परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) , सलमान खान (Salman Khan)  जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके अच्छे दोस्त भी हैं. सानिया की शानदार जर्नी को देखते हुए पिछले काफी समय से बॉलीवुड में उनकी बायोपिक (Biopic) बनने की चर्चा है. हालांकि अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हो पाया था, लेकिन हाल ही में सानिया ने कंफर्म कर दिया कि उनकी बायोपिक बन रही है. उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) को इसके राइट्स दिए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने चार बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम भी सुझाया जो फिल्म में उनका किरदार निभा सकती हैं. पहले उन्होंने कहा था कि वह परिणीति चोपड़ा को अपने किरदार में देखना चाहती हैं, लेकिन परिणीति अब साइना नेहवाल की बायोपिक (Saina Nehwal Biopic) कर रही हैं इसलिए अब वह इस लिस्ट से बाहर हो चुकी हैं.

पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा- '' मैंने रॉनी स्क्रूवाला को इसके राइट्स दिए हैं. मेरे ख्याल से अभी सब कुछ फाइनल होना बाकी है. '' जब उनसे पूछा गया कि वह किस एक्ट्रेस को अपना किरदार निभाते देखना चाहती हैं. इस पर उन्होंने कहा- '' परी अब साइना नेहवाल कर रही है तो वह यह फिल्म नहीं कर सकती. इसलिए वह अब इस लिस्ट से बाहर हो चुकी है. मेरे ख्याल से आलिया, दीपिका, अनुष्का, सारा अली खान यह रोल कर सकती हैं. मुझे लगता है कि यह कोई भी कर कता है. बहुत कुछ स्क्रिप्ट पर भी निर्भर करेगा. किसी एक्टर को साइन करते समय बहुत सी बातें माएने रखती हैं. ''

यह भी पढ़ें: Coronavirus: सानिया मिर्जा का लॉकडाउन के दौरान प्रभावित होने वाले मजदूरों के लिए छलका दर्द, कहा- इस मुश्किल समय में उनकी मदद करें

इस बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बीच वह और परिणीति कैसे बात कर रहे हैं. सानिया ने कहा- '' मेरी और परी की दोस्ती ऐसी है कि कभी-कभी हम हफ्तों तक बात नहीं करते और कभी लगातार बात करते हैं. हम एक-दूसरे को समझते हैं और यह अच्छी बात है. सुबह वह क्वांटाइन अंताक्षरी खेल रही थी. कुछ हफ्तों से हमारी बात नहीं हुई थी और मैंने उसे यूं ही तू, तू, तू, तू, तू, तारा, तोड़ा ना दिल हमारा भेज दिया क्योंकि 'त' अक्षर से गाना था.