बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) एक सफल एक्टर के साथ ही एक सफल व्यवसायी भी हैं. एक तरफ जहां अपनी मार्किट वैल्यू के चलते वो अपनी फिल्मों से करोड़ों कमाते हैं वहीं ब्रैंड इंडोर्समेंट से भी अच्छी रकम बटोर लेते हैं. इसके अलावा दबंग टूर जैसे अपने आउटडोर कॉन्सर्ट्स और शोज से भी वो बढ़िया कमाई कर लेते हैं. अगर इन सबको एक तरफ रखा जाए तो भी अपनी फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स, अपनी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स और साथ ही टीवी शो में इन्वेस्टमेंट से भी वो आमदनी कर रहे हैं.
अब सलमान खान अपने इस कारोबार को और आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं. खबर है कि वो जल्द ही अपना खुदका टीवी चैनल लॉन्च कर सकते हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा के टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) को प्रोड्यूस कर रहे सलमान को लेकर आजतक में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि अगर सलमान को लाइसेंस मिल जाता है तो फिर वो अपना एक टीवी चैनल शुरू करेंगे. इतना ही नहीं, वो कपिल शर्मा शो को भी इस नए चैनल पर शिफ्ट कर सकते हैं.
ये तो हो गई कमाई की बात. अब आपको उनके डोनेशन प्लान के बारे में बताते हैं. अपनी सामाजिक संस्था 'बीइंग ह्यूमन' (Being Human) के बाद अब सलमान 'बीइंग चिल्ड्रेन' (Being Children) नाम से एक और फाउंडेशन शुरू करने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि इसकी मदद से वो छोटे और जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई, स्कूल और उनकी परवरिश का खर्च उठाना चाहते हैं. इसके अलावा बच्चों के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए और भी काम करने को वो तैयारी में हैं.
बता दें कि सलमान सिर्फ सिनेमा और मनोरंजन पर ही पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं. वो अपने इस सामाजिक संस्था का भी विकास चाहते हैं. फिलहाल इस फाउंडेशन को लेकर उनका अपने टीम और जरूरी लोगों के साथ प्लानिंग जारी है.
बात करें फिल्मों की तो सलमान जल्द ही अपनी फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.