पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने जो बयान दिया था उसके चलते उन्होंने न सिर्फ अपने लिए बल्कि कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के लिए भी काफी बखेड़ा खड़ा कर दिया. इस बार इस शो को सलमान खान (Salman Khan) प्रोड्यूस कर रहे हैं और ऐसे में अब उन्हें भी सिद्धू के बयान के चलते परेशान होना पड़ रहा है. ट्विटर पर लोग सिद्धू को शो से बाहर निकालने के लिए मुहीम चलाते हुए सलमान से गुहार लगा रहे थे. इसके बाद जब कपिल शर्मा ने सिद्धू के समर्थन में बयान दिया तो नाराज दर्शकों ने कपिल को भी शो से बर्खास्त करने की मांग कर दी.
अब इन सब बवाल के बीच फंसे हैं सलमान खान जिनका काफी सारा पैसा इस शो में लगा है. ऐसे में उन्होंने आगे आकर अपने शो के हित में सोनी टीवी चैनल (Sony TV Channel) को एक नसीहत भी दी है. सलमान ने कहा कि चैनल को कुछ भी फैसला लेने से पहले इस पूरे मामले को शांत होने देना चाहिए. जल्दबाजी में फैसला लेना व्यर्थ ही होगा.
इस वजह से सलमान ने इस मामले को होल्ड पर रखा दिया है. बात ये भी है कि सलमान किसी भी एक शख्स की वजह से इस शो को मुश्किल में नहीं पड़ने देना चाहते हैं.
उनका मानना है कि चैनल को कुछ भी फैसला लेने से पहले इस मामले को शांत होने देना चाहिए , सलमान ने मामला होल्ड पर रखा. गौरतलब है कि सिद्धू के बयान के बाद से इंटरनेट पर मचे बवाल के चलते चैनल भी असमंजस में पड़ गया कि अब सिद्धू का साथ दें या फिर चैनल का?
ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: नवजोत सिंह सिद्धू की तरफदारी करके फंसे कपिल शर्मा, भड़के फैंस ने कहा- ‘बॉयकॉट कपिल शर्मा’
'द कपिल शर्मा शो' टीआरपी के लिहाज से काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है. दर्शकों को एक बार फिर ये शो पसंद भी आ रहा है. अब क्या इस शो से वाकई सिद्धू को पूरीतरह से रिप्लेस किया जाएगा या फिर मामला शांत होने तक उन्हें अस्थायी रूप से छुट्टी पर रखा जाएगा? ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा.