सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म 'भारत' (Bharat) की शूटिंग को लेकर इन दिनों काफी व्यस्त हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी होम प्रोडक्शन 'सलमान खान फिल्म्स' (Salman Khan Films) के बैनर तले बनी फिल्म 'नोटबुक' (Notebook) को भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का भी सलमान प्रचार करने में जुटे हुए हैं. बीते दिनों मुंबई में सलमान ने इस फिल्म को लेकर मीडिया से बातचीत की.
इस दौरान जब सलमान से 'नोटबुक' की कहानी कश्मीर (Kashmir) में सेट की गई है और पुलवामा आतंकी (Pulwama Terror Attack) हमले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जब हमने उस हमले के बारे में सुना तो हमें बहुत दुख हुआ. इस फिल्म का बेकड्रॉप भी कुछ ऐसा ही है जहां कुछ बच्चे आगे आकर बंदूक संभालते हैं."
इसके बाद जब सलमान से पूछा गया कि आतंकवाद से लड़ने के लिए शिक्षा कितनी जरूरी है? तो उन्होंने कहा, "शिक्षा सभी को मिलती है लेकिन सही शिक्षा का मिलना बहुत जरूरी है. जिसने हमला किया उसे भी अपने शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी गई थी लेकिन उन्हें उसूल गलत थे."
पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद इसकी निंदा करते हुए सलमान ने ट्विटर पर एक ट्वीट लिखकर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि भी व्यक्त की थी. उन्होंने लिखा था, "हमारे परिवार की रक्षा करने वाले हमारे शहीद सैनिकों के परिवारवालों के साथ मेरी संवेदनाएं. आप भारत के लिए खड़े रहते हैं."
My heart goes out for the Jawans of our beloved country and their families who lost their lives as martyrs to save our families... #YouStandForIndia
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 14, 2019
आपको बता दें कि फिल्म 'नोटबुक' में डेब्यू एक्टर्स जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है और ये फिल्म 29 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.