सब टीवी के पोपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले डॉक्टर हाथी उर्फ कवि कुमार आजाद ने 9 जुलाई, सोमवार को मुंबई के मीरा रोड इलाके स्थित अपने मकान पर अपनी अंतिम सांसे ली. उनके निधन से उनके फैंस और मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है. कवि कुमार आजाद को लेकर मीडिया में आई नई जानकारी के अनुसार, एक समय था जब खुद सलमान खान ने उनकी सर्जरी और अस्पताल का खर्च उठाया था. जी हां! आपने सही सुना. स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, अब से करीब 8 साल पहले जब आजाद ने डॉक्टर मफी लकड़ावाला से अपनी पहली सर्जरी कराई थी तब सलमान खान ने ही उनका खर्च उठाया था.
रिपोट में रिवील किया गया कि उस समय आजाद का वजन तकरीबन 265 किलो था. तब सर्जरी की मदद से उनके वजन को घटाकर 140 किलो कर दिया गया था. जानकारी है कि बीमार और जरूरतमंदों की मदद करने वाले सलमान ने आजाद के ऑपरेशन थिएटर से लेकर उनके रूम और मेडिकल बिल्स का सारा खर्च उठाया. इसी के चलते आजाद हमेशा से सलमान के शुक्रगुजार भी रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ ही महीनों पहले आजाद ने सलमान से मुलाकात भी की थी.
जानकारों के अनुसार, सलमान डॉक्टर मफी लकड़ावाला से जुड़कर काम करते हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे मरीजों की मदद के लिए अपना योगदान भी देते आए हैं. बुधवार को मुंबई में आजाद का अंतिम संस्कार किया गया जहां शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता, मन्दार चंदवादकर और जेनिफर मिस्त्री समेत अन्य लोगों ने मिलकर उन्हें अंतिम विदाई दी.