सचिन तेंदुलकर और रजनीकांत की इस सेल्फी ने इंटरनेट पर जीता फैंस का दिल
सचिन तेंदुलकर और रजनीकांत (Photo Credits: Instagram)

गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जानेवाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ मुलाकात की. अपने-अपने क्षेत्रों में दिग्गज माने जानेवाले सचिन और रजनीकांत की एक फोटो भी अब सोशल मीडिया पर देखने को मिली है जिसमें वो एक दूसरे से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस फोटो को खुद सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

फोटो को शेयर करके सचिन ने लिखा, "रजनी सर से मिलना हमेशा से एक सुखद अनुभव रहा है." इस सेल्फी फोटो में रजनीकांत सचिन के साथ पोज करते हुए नजर आए. गौरतलब है कि ये दोनों ही एक दूसरे को बहुत मानते हैं और ये बात इस फोटो में भी देखी जा सकती है.

 

View this post on Instagram

 

Always a pleasure to catch-up with you Rajni sir. . . #SneakPeek @rajinikanth

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on

एक तरफ जहां रजनीकांत सचिन और उनके खेल के प्रेमी रहे हैं वहीं सचिन भी रजनीकांत के काम की हमेशा से सराहना करते आए हैं. अक्सर अपने इंटरव्यूज में ये दोनों एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को दर्शाते आए हैं.

सोशल मीडिया पर भी ये अक्सर बातचीत करते रहते हैं और इनके एक साथ कई सारे फोटोज भी देखने को मिले हैं.