फिल्म 'हिंदी मीडियम' की एक्ट्रेस सबा कमर इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर सबा को कई ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, हाल ही में सबा की कुछ प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी और इसी वजह से यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इन तस्वीरों में सबा को एक सिगरेट पीते हुए देखा जा सकता है. उनकी इस तस्वीर पर यूजर्स भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को भी इसी वजह से ट्रोल किया गया था.
यूजर्स सबा की तुलना माहिरा खान से कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने इस तस्वीर पर कमेंट पर करते हुए लिखा कि, "सबा कमर भी माहिरा खान के नक्शे कदम पर चल रही हैं."
Saba Qamar has also begin following Mahira Khan,
Shamefull ....are we muslims pic.twitter.com/JSZ3UVpgZA
— young doctors of pakistan (@YDADOCTORS) July 19, 2018
एक और व्यक्ति ने इस तास्वीर के बारे में लिखा कि, "सबा माहिरा को फॉलो कर रही हैं. क्या वह अभी भी मुस्लिम है?
Saba Qamar has also begin following Mahira Khan, Is she even Muslim anymore ?? pic.twitter.com/yq6DAKAbWu
— M Hanzala Tayyab MHT (@OfficialHanzala) July 19, 2018
इसके अलावा भी कई लोगों ने सबा की इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
Shameless #Sabaqamar Share & RT #Actress #Nip pic.twitter.com/ixOZEhhvPx
— Zarnish Khan (@ZRK_2) July 22, 2018
आपको बता दें कि सबा ने एक पाकिस्तानी टीवी शो ' मैं औरत हूं' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनका नाम पाकिस्तान की टॉप अभिनेत्रियों की सूची में आता है. उन्हें इरफान खान के साथ फिल्म 'हिंदी मीडियम' में भी देखा गया था. साकेत चौधरी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और यह फिल्म पिछले साल मई के महीने में रिलीज हुई थी.