ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो इंडिया (Zomato India) एक बार फिर मीडिया में छाया हुआ है. इस बार एक कस्टमर ने जोमेटो को लेकर ट्विटर पर ये शिकायत कर दी कि कंपनी उसे एक मुस्लिम डिलीवरी बॉय के हाथों खाना भेज रही है जोकि वो नहीं चाहता और अपना ऑर्डर कैंसिल करके रिफंड चाहता है. लेकिन कंपनी ने उसकी मदद करने से इनकार कर दिया.
इस मामले में जोमेटो (Zomato) ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि खाने का कोई धर्म नहीं होता क्योंकि खाना खुद एक धर्म है.
Food doesn’t have a religion. It is a religion. https://t.co/H8P5FlAw6y
— Zomato India (@ZomatoIN) July 31, 2019
अब उस व्यक्ति के ट्वीट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उसकी संप्रादियक सोच को लेकर जहां उसे ट्रोल कर रहे हैं वहीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) भी उस व्यक्ति पर नाराज हो गई.
उन्होंने अमित शुक्ल नाम के उस व्यक्ति को पर तंग कसते हुए ट्विटर पर लिखा, "ज़्यादा नफ़रत नहीं करते, acidity हो जाती है। ठंड रख, जो खाना है, खा ले! Announce क्यू करता है , Twitter पे थाली चम्मच ले के शोर ही मचता है, असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त।"
ज़्यादा नफ़रत नहीं करते, acidity हो जाती है। ठंड रख, जो खाना है, खा ले! Announce क्यू करता है , Twitter पे थाली चम्मच ले के शोर ही मचता है, असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त। ❤️ pic.twitter.com/x3P5VFn3l2
— TheRichaChadha (@RichaChadha) July 31, 2019
ऋचा ने उस व्यक्ति को फटकार लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह से बवाल करने से उसे खाना नहीं मिलेगा. गौरतलब है कि उस कस्टमर ने जोमेटो के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था कि वो उस एप को अपने फोन से हटा रहा है और इसके बारे में अपने वकील से बात भी करेगा.
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में जोमेटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने जवाब देते हुए लिखा, "भारत देश की इस सोच पर हमें गर्व है और साथ ही अपने कस्टमर्स और पार्टनर्स की विविधताओं पर भी. हमारे इन मूल्यों के आड़े आने वाले किसी भी चीज के चलते अगर हमारे बिजनेस को नुक्सान पहुंचता है तो हमें इसपर खेद नहीं है."
We are proud of the idea of India - and the diversity of our esteemed customers and partners. We aren’t sorry to lose any business that comes in the way of our values. 🇮🇳 https://t.co/cgSIW2ow9B
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) July 31, 2019
दीपिंदर गोयल के इस बयान को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है और इस मामले में जोमेटो ने जिस तरह से अपना स्टैंड लिया उसपर काफी खुश हैं.