जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं कादर खान को लेकर इमोशनल हुईं रवीना टंडन
कादर खान और रवीना टंडन (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता कादर खान (Kader Khan) इन दिनों जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी (Progressive Supranuclear Palsy) से पीड़ित होने के चलते अब उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है. उनकी हालत इस कदर नाजुक बनी हुई है कि उनके लिए सांस लेने में भी काफी मुश्किलें आ रही हैं. ऐसे में उनकी बिगड़ती तबीयत के चलते फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके करीबी दोस्त भी परेशान हैं.

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने उनके अच्छे सेहत की कामना करते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट लिखकर अपने फैंस से कादर साहब के लिए दुआ करने की गुजारिश की थी.

इसके बाद अब रवीना टंडन ने भी उन्हें याद करते हुए ट्विटर पर एक इमोशनल ट्वीट लिखा है. रवीना ने लिखा, "कादर जी आप हमारी प्रार्थनाओं में बने हुए हैं और हम आपको याद कर रहे हैं. आशा है कि आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे. हमने एक साथ कई बेहतरीन फिल्में की हैं और ये जानकर मुझे बेहद खुशी होगी कि आप अब ठीक हैं. भगवान आपको आशीर्वाद दे सर."

आपको बता दें कि रवीना टंडन ने कादर खान के साथ 'आंटी नंबर. 1', 'राजाजी', 'दुल्हे राजा', 'अखियों से गोली मार समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है. बात करें कादर साहब के सेहत की तो स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में बताया गया कि तो अपने परिवार से बात नहीं कर रहे हैं. सांस लेने में आ रही दिक्कत के चलते उन्हें बाई पेप वेंटीलेटर पर रखा गया है.