बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों जोर शोर से फिल्म 83 (Film 83) की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म ICC वर्ल्ड कप 1983 (ICC World Cup 83) में भारत (India) की जीत पर बनने जा रही हैं. जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह कपिल देव (Kapil Dev) के रोल में नजर आएंगे. इस रोल के लिए रणवीर सिंह जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं. ताकि उनका लुक और हाव भाव क्रिकेटर जैसा दिखाई दे. हाल ही रणवीर सिंह ने फिल्म से अपना एक लुक (Look) भी सामने लाया था. जिसमें वो बिलकुल कपिल देव जैसे दिखाई दे रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रणवीर सिंह इस रोल के लिए जबरदस्त डाईट (Diet) पर हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सुपर 30 के लिए रणवीर सिंह हैवी प्रोटीन डाईट पर हैं. रणवीर सिंह को इंडियन खाना बेहद पसंद है. ऐसे में उन्हें प्रोटीन की हैवी डाइट पर रखा गया है. उन्हें अंडा और फिश खाना पड़ रहा है. लंदन में 4 शेफ है जो रणवीर के खाने पर नजर बनाए हुए है. रणवीर को मीठा पसंद है ऐसे में ये रणवीर एक खास तरह नुटेला खा रहे हैं. यह भी पढ़े: फिल्म '83' में कपिल देव के रोल के लिए इस तरह कड़ी मेहनत कर रहे हैं रणवीर सिंह, देखें वीडियो
आपको बता दें कि फिल्म '83' में ताहिर राज भसिन, साकिब सलीम, एमी वर्क, साहिल खट्टर, चिराग पाटिल और हार्डी संधू भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. फिल्म को स्कॉटलैंड में भी फिल्माया जाएगा. यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.