रानू मंडल (Ranu Mandal) नाम की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल (viral) हुआ था जिसमें वो लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना 'एक प्यार का नगमा है' (Ek Pyaar Ka Nagma Hai) गाती हुई नजर आ रहीं थी. उनके वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे थे और उनके वीडियो को शेयर भी किया जा रहा था. आपको बताना चाहेंगे कि डिजिटल मीडिया के कारण आज रानू की किस्मत एक नया मोड़ लेने जा रही है.
मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने रानू को अपनी आनेवाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy and Heer) में सॉन्ग ऑफर किया है. इस फिल्म में वो जो गाना जाने जा रही हैं उसका टाइटल है 'तेरी मेरी कहानी'. इसी के साथ रानू मुंबई (Mumbai) में हिमेश और अन्य जजेस के साथ एक शो का हिस्सा भी बनने जा रही हैं.
हिमेश ने रानू को दिए इस ऑफर के पीछे की वजह बताते हुए कहा, "सलमान भाई (सलमान खान) के पिता सलीम अंकल ने मुझे सलाह दी थी कि मैं लाइफ जब भी किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति से मिलूं तो उसे कभी जाने न दूं. साथ ही उस इंसान को अपने टैलेंट के बलबूते आगे बढ़ाने की कोशिश करूं."
आगे बात करते हुए हिमेश ने कहा, "मैं रानूजी से मिला और एहसास किया कि उनपर इश्वर की कृपा है. उनकी गायकी बेहतरीन है और मैं अपनी ओर से उनके लिए जो कुछ कर सकता हूं वो मैं कर रहा हूं. उनके पास जो गोद गिफ्ट अहि उसे दुनिया के साथ शेयर किया जाना चाहिए और मेरी आनेवाली फिल्म में उन्हें ये मौका देकर मैं उनकी आवाज को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं."
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राणाघाट रेलवे स्टेशन (Ranaghat Railway Station) से रानू का वो वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद अब उनकी किस्मत चमकने जा रही है.