कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली (Rangoli) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो हर दिन अपने विचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखती हैं. फिर चाहे मुद्दा उनकी बहन कंगना रनौत से जुड़ा हो या राजनीति पर. रंगोली अपने दिल की बात बेहिचक होकर सोशल मीडिया पर रखती है. जिसके चलते कई बार वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. हालांकि वो कई बार यूजर्स के साथ भी भिड़ती हुई दे चुकी हैं. ऐसे में रंगोली एक बार फिर लोगों के निशाने पर हैं. दरअसल इस बार उन्होंने चीन में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) पीड़ितों को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दावा किया कि चाइना में जो भी इस महामारी से पीड़ित है उन्हें चीन की पुलिस अब गोली मार रही है.
सबसे पहले देखिए रंगोली का ये ट्वीट किया हुआ वीडियो. जिसमें उन्होंने दावा किया कि चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को मारा जा रहा है. ये दुख की बात है.
Meanwhile over 25,000 killed they have started shooting down all the people with the virus in China... this is so sad 🥺🥺🥺 pic.twitter.com/IfVWMUuSw6
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 13, 2020
दरअसल रंगोली ने जो वीडियो शेयर किया है वो बेशक चीन का ही है. लेकिन एक वीडियो नहीं है बल्कि कई वीडियो को मिलाकर बनाया गया हैं. जिसके जरिए ये अफवाह फैलाई जा रही है. वीडियो में मारा हुआ आदमी जो दिखाया जा रहा है दरअसल वो एक बाइक एक्सीडेंट हादसे का पुराना वीडियो है. इस वीडियो की पूरी सच्चाई जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर खबर पढ़ सकते हैं.
आपको बता दे कि रंगोली का ट्वीट देखने के बाद कई यूजर्स ने फटकार लगाई और बताया कि ये फेक वीडियो है.
Fact check first and then upload. Have some sense! This is fake.
— Prem (@premshady) February 13, 2020
haha, that's a fake video, the location is part of the Qinghai province of China, and the sound of shooting is no difference from the firework.
— Tony Zhang (@tonyzhang1214) February 13, 2020
It's one month old fake news.yours is a verified account,behave responsible.
— kenny (@Priyank60034770) February 13, 2020
रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय के चलते में चर्चा में रहती हैं. वो मौजूदा भारतीय राजनीति पर भी खुलकर अपनी बात रखती हैं और कई पार्टियों पर हमला करती रहती हैं.