राखी सावंत ने किया खुलासा, इस वजह से अपने पति को मीडिया की नजरों से रखा है दूर
राखी सावंत (Photo Credits: Instagram)

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में अपने एनआरआई बॉयफ्रेंड रितेश (Ritesh) के साथ मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट होटल में शादी रचाई थी. 30 जुलाई को शादी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शादी में सिर्फ दोनों परिवारों के करीबी सदस्य शामिल हुए थे. राखी सावंत ने पहले तो शादी की खबरों का खंडन किया था मगर बाद में उन्होंने शादी की डिटेल्स रिवील की. राखी अपनी शादी के बाद काफी खुश है और उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.

राखी द्वारा शेयर की गई फोटोज में उनके पति अभी तक नजर नहीं आए हैं. उन्होंने सिर्फ अपनी शादी के जोड़े वाली तस्वीरें पोस्ट की हैं. अब उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया है कि आखिरकार क्यों उन्होंने अपने पति को मीडिया की नजरों से दूर रखा है. राखी ने कहा कि, "मेरे पति को मीडिया पसंद नहीं. उनको किसी के सामने नहीं आना. शादी तो परिवारों को बीच होती है. दुनिया को थोड़ी ना बुलाना होता है." हाल ही में उन्होंने ये भी बताया था कि उनके पति डोनाल्ड ट्रम्प की कंपनी में काम करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Good morning sweetheart Fan’s

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

यह भी पढ़ें:- राखी सावंत ने 'बेस्ट आइटम डांसर' के तौर पर जीता दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, ट्विटर पर जमकर उड़ रहा मजाक 

राखी ने पहले अपनी शादी की रिपोर्ट्स को खारिज किया था. उन्होंने अपनी तस्वीरों को ब्राइडल शूट का हिस्सा बताया था. जब स्पॉटबॉय डॉट कॉम ने राखी से पूछा कि उन्होंने शादी को क्यों छुपाया था, तब उन्होंने कहा था कि, "मैं डर गई थी..हां मैंने शादी कर ली है. मैं इस खबर की आज आधिकारिक पुष्टि कर रही हूं."