साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी सौंदर्या रजनीकांत (Soundarya Rajinikanth) ने बिजनेसमैन और अभिनेता विशागन वननगमुदी (Vishagan Vanangamudi) से शादी कर ली है. अभी-अभी ये बड़ी खबर सामने आई है जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस रजनीकांत उनके परिवार को बधाई संदेश भेज रहे हैं. इंटरनेट पर शादी समरोह से कई सारी फोटोज लीक हो गई हैं. इन फोटोज में सौंदर्या खूबसूरत आभूषण और ट्रेडिशनल साड़ी पहनी हुईं नजर आ रही हैं.
साथ में स्टेज पर उनके पति विशागन वननगमुदी मौजूद हैं. इसी के साथ रजनीकांत यहां सौंदर्य और विशागन के स्टेज पर मेहमानों का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि शादी का कार्यक्रम पूरा हो गया है और अब मेहमान बारी-बारी से इस नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि 11 फरवरी को सौंदर्या और विशागन की ग्रैंड रिसेप्शन चेन्नई में सेरेमनी रखी गई है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री समेत राजनीति से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां नजर आएंगी.
इसी के साथ सोशल मीडिया पर सौंदर्य और विशागन की शादी के कार्ड की फोटो भी देखने को मिली है. कार्ड पर भगवान शंकर और पार्वती की तस्वीर मौजूद है जिसके बाद अन्य सभी जानकारी बताई गई हैं.
आपको बता दें कि बेटी की शादी के लिए रजनीकांत ने निजी तौर पर कई बड़े राजनेताओं से मिलकर उन्हें निमंत्रण दिया.