सलमान खान को हत्या की धमकी देने वाले 2 बदमाशों को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार 
सलमान खान (Photo Credits: Instgaram)

सलमान खान (Salman Khan) को फेसबुक पर हत्या की धमकी (death threat) देनेवाले दो लोगों को राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने धरदबोचा है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ पिछले महीने एक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.फेसबुक पर 'गैरी शूटर' (Garry Shooter) नाम के एक अकाउंट से पोस्ट करते हुए ये धमकी दी गई थी. अब जांच में पता चला है कि ये पोस्ट एक जाली फेसबुक अकाउंट की मदद से किया गया था.

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 2 लोगों में से एक व्यक्ति है गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई (Lawrence Bishnoi). दरअसल, पुलिस एक वाहन चोरी मामले की जांच कर रही थी जब उन्होंने लॉरेंस को धर दबोचा. इसके बाद लॉरेंस ने इस बात को भी कबूल किया कि उसी ने 16 सितंबर को सलमान खान को फेसबुक पर धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें: सलमान खान को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, कहा- भारत के कानून से बच सकता है हमारे नहीं

पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने पुलिस को बताया कि उसने सिर्फ नाम कमाने के लिए ऐसा किया था. उसने इस बात को भी स्वीकार किया कि वो सोपू गैंग (Sopu Gang) का हिस्सा है जो सलमान खान को धमकी देने की साजिश रचता आ रहा है.

सलमान खान के खिलाफ फेसबुक पर लिखा गया धमकी भरा पोस्ट (Photo Credits: Facebook)

आपको बता दें कि फेसबुक पर सलमान खान को धमकी देते हुए लिखा गया, "सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है, लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सूना दी है. सोपू की अदलात में तू दोषी है."