गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इतने करोड़ में तय किया RK Studios का सौदा? ये रही डिटेल्स
आरके स्टूडियो और कपूर परिवार (Photo Credits: Instagram)

मुंबई के चेंबूर इलाके स्थित राज कपूर का आइकॉनिक आरके स्टूडियो का सौदा अब आखिरकार कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि देश की जानीमानी ब्रैंड- गोदरेज ने 170 करोड़ की बड़ी कीमत देकर इस प्रॉपर्टी को अपने नाम कर लिया है. अब इस स्टूडियो को वहां से हटाने के बाद इस जगह पर रिहायशी सोसाइटी बनाने की प्लानिंग की जा रही है.

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, ये प्रोजेक्ट आनेवाले मेट्रो स्टेशन के पास है और इसी के चलते डेवलपर्स को इसका बड़ा फायदा मिलेगा. रिपोर्ट में बताया गया कि ये स्टूडियो 2.4 एकड़ में फैली हुई है लेकिन गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सिर्फ 2 एकड़ के पैसे ही चुकाए हैं. ऐसे में इस सौदे को 170 से 190 करोड़ के बीच तय किया गया है.

आपको बता दें कि साल 2017 में इस स्टूडियो में भीषण आग लग गई थी जिसके चलते यहां मौजूद इसकी कई ऐतिहासिक चीजें जलकर खास हो गई. अब कपूर परिवार को उम्मीद है कि उन्हें पूरे 2.4 एकड़ के पैसे मिलेंगे लेकिन गोदरेज प्रॉपर्टीज अब इसके और पैसे देने को तैयार नहीं.

जानकारी है कि 2.4 एकड़ में बने इस स्टूडियो के 2 एकड़ की जमीन को ही उपयोग में लाया जा सकता है. बचे हुए 0.4 एकड़ की जमीन पर पुलिस स्टेशन के साथ ही अन्य दुकानदारों का अतिक्रमण है.

ये भी पढ़ें: इतने करोड़ में बिक सकता है कपूर खानदान का मशहूर RK Sudio

आपको बता दें कि स्टूडियो में लगी आग के बाद कपूर परिवार ने इसे म्यूजियम में तब्दील करने का फैसला किया. लेकिन इसके पुनःनिर्माण में काफी पैसा लगता और उसे वसूलने में लंबा समय बीत जाता. ऐसे में परिवार ने इस स्टूडियो को नीलाम करने का फैसला किया.

रणबीर कपूर और आर के स्टूडियोज के गणपति बप्पा (Photo Credits: Facebook)

इस साल आखरी बार रणबीर कपूर, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर ने मिलकर यहां गणेशोत्सव मनाया और साथ ही विसर्जन के दौरान इस स्टूडियो को लेकर काफी भावुक भी नजर आए.