पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों के बलिदान पर शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने कही ये बड़ी बात
पुलवामा टेरर अटैक (Photo Credits: Instagram)

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama) में 14 फरवरी, गुरुवार को सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर हुए आतंकी हमले में तकरीबन 40 से भी ज्यादा सुरक्षाबल शहीद हो गए. हमला इतनी बर्बरता से कुया गया कि जिसने भी उस मंजर को देखा वो सहम कर रह गया. अब इस खबर के आने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. हर क्षेत्र से जुड़े बड़े से छोटे लोग इस हमले की निंदा करते हुए मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि (tribute) दे रहे हैं. बॉलीवुड से हमारे सेलिब्रिटीज ने भी शहीद हुए जवानों के परिवारवालों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

यहां शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने भी ट्विटर के माध्यम से मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर.

शाहरुख खान:  "हमारे बहादुर जवानों के परिवारवालों के साथ मेरी संवेदनाएं. हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की आत्मा को भगवान शांति दे."

आमिर खान: "पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बारे में पढ़कर मेरा दिल टूट गया है. ये बेहद दर्दनाक है. इस हमले में शहीद जवानों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि."

सलमान खान: "हमारे परिवार की रक्षा करने वाले हमारे शहीद सैनिकों के परिवारवालों के साथ मेरी संवेदनाएं. आप भारत के लिए खड़े रहते हैं."

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: बॉलीवुड सेलेब्स ने शहीदों को दी श्रद्धाजंली, आतंकियों को बताया ‘कायर’

इस हमले बाद शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने मृति सैनिकों के परिवार वालों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शहीदों को नमन किया है. इन सेलेब्स के अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन, रितेश देशमुख समेत फिल्म इंडस्ट्री के अन्य कई लोगों ने भी इस हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया है.