प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस ने बैचलरेट पार्टी में मचाया धमाल, फोटोज Viral
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) आनेवाले दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. शादी राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में होने जा रही है और इसके लिए ये कपल भारत भी आ चुका है. एक तरफ जहां निक और प्रियंका के परिवारवाले शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं वहीं बीते दिनों इन्होंने अपने करीबी रिश्तेदार और दोस्तों के साथ मिलकर बैचलरेट पार्टी (Bachelorette Party) का मजा लिया.

मुंबई में मौजूद प्रियंका और निक के साथ उनकी पार्टी में जो जोनस और सोफी टर्नर भी मौजूद थी. सोशल मीडिया पर इनकी पार्टी की कुछ स्पेशल फोटोज देखने को मिली है जिसे देखकर पता चलता है कि अपनी शादी को लेकर ये दोनों कितने ही खुश हैं.

 

View this post on Instagram

 

Priyanka Chopra gang in Mumbai

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इसी के साथ मीडिया फोटोग्राफर्स द्वारा ली गई तस्वीरों में ये सभी प्री वेडिंग डिनर के लिए मुंबई के जुहू (Juhu) इलाके में मीडिया द्वारा स्पॉट किए गए.

 

View this post on Instagram

 

#priyankachopra #nickjonas ❤️❤️❤️❤️😛😛😎😍

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

 

View this post on Instagram

 

#priyankachopra #nickjonas snapped ❤️❤️❤️❤️❤️ #priyankakishaadi

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इंटरनेट पर प्रियंका और निक की फोटोज अब खूब वायरल भी हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

#joejonas #sophieturner snapped ❤️❤️❤️ #priyankakishaadi @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका के बाद बॉलीवुड प्रियंका और निक की शादी का इंतजार कर रहा है. बताया जा रहा है कि इनकी शादी की रस्में 30 नवंबर से अदा करना शुरू की जाएंगी और 2 दिसंबर को ये सात फेरे लेंगे.