प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने जोधपुर के उमेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan) में बेहद ग्रैंड तरीके से शादी की. 1 दिसंबर को ईसाई रिती रिवाज (Christian Tradition) से शादी की जिसके बाद उन्होंने 2 दिसंबर को हिंदू परम्परा (Hindu Tradition) का पालन करते हुए शादी की.
बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा की शादी में उनके पिता अशोक चोपड़ा (Ashok Chopra) की जगह निक के डैड केविन जोनस (Kevin Jonas) ने संभाली. क्रिस्चियन वेडिंग (Christian Wedding) के दौरान केविन ने प्रियंका का हाथ निक के हाथ में दिया और साथ ही यहां जरूरी रस्में निभाई.
ये भी पढ़ें: Inside Pics: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने मेहंदी सेरेमनी में जमकर मचाया धमाल
फिल्मफेयर की खबर के अनुसार, इस दौरान प्रियंका की सास डेनिस जोनस ने उन्हें वैन क्लीफ और अर्पेल्स (Van Cleef & Arpels ) की इयररिंग्स गिफ्ट की. इन इयररिंग्स की कीमत 79,500 डॉलर्स यानी की 55 लाख रूपए बताई जा रही है.
ये भी बताया गया कि इन इयररिंग्स को खास तौर पर गोल्ड और डायमंड्स से सजाया गया है. इनमें खास प्रकार के चुनिंदा ऐसे हीरे थी जो इसे अन्य इयररिंग्स से अलग बनाती है.
आपको बता दें कि प्रियंका ने अपनी जोधपुर से अपनी शादी की रस्मों की कई सारी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया.
अपनी ड्रीम वेडिंग की इन फोटोज में प्रियंका बेहद सुंदर लग रही हैं.