नई दिल्ली: निर्देशक ओमंग कुमार (Omung Kumar) की आगामी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Biopic Song) की बायोपिक है. इसमें विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का किरदार निभाया है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि होली के दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. जो सामने आते ही जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया. वहीं अब फिल्म का पहला गाना भी सामने आ चुका है. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह गाना किसी भी देशभक्त इंसान को इमोशनल कर देने वाला है.
गाने में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पूरी तरह अपने किरदार में नजर आ रहे है. वहीं सुखविंदर सिंह की जोरदार आवाज सच में किसी भी इंसान के दिल में जज्बा जगा देने में कामयाब नजर आ रही है. इस शानदार गाने के बोल हैं, 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की ये देश नहीं झुकने दूंगा'. देखिए यह शानदार गीत...
इस गाने में पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात के सफर से लेकर दंगे और इंदिरा गांधी के समय तक का सफर दिखाया गया है. फिल्म के गाने के बोल अच्छे लिखे गए है और इसमें सिंगर्स की आवाज ने जान डाली है. यह भी पढ़े-फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के ट्रेलर में अपना नाम देख हैरान हुए समीर, कहा-मैंने फिल्म के लिए नहीं लिखा कोई गाना
इस गाने की बात करें तो यह गाना 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' में आवाज दी है सुखविंदर सिंह और शशि सुमन ने. वहीं इस गाने को कंपोज किया है शशि-खुशी ने, गाने के बोल लिखे प्रसून जोशी ने. गाने के म्यूजिक प्रोड्यूसर और अरेंजर मेघदीप बोस हैं.
गौरतलब है कि इस फिल्म में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की भूमिका अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं. फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी (Boman Irani), प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं. सुरेश ओबेराय, आनंद पंडित और आचार्य मनीष भी फिल्म के निर्माताओं में हैं. यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.