फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के ट्रेलर में अपना नाम देख हैरान हुए समीर, कहा-मैंने फिल्म के लिए नहीं लिखा कोई गाना
लेखक समीर, (फोटो क्रेडिट्स: फ़ाइल फोटो)

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) रिलीज से पहले ही विवादों में फंस चुकी है. कल यानी 22 मार्च को जाने माने लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) फिल्म के ट्रेलर में अपना नाम देखकर हैरान हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर का एक स्क्रीन शॉट शेयर कर कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए कोई भी गाना नहीं लिखा. ऐसा ही एक और मामला समीर (Sameer) के साथ भी हुआ है. फिल्म के ट्रेलर में अपना नाम देखकर वो भी हैरान हो गए. उसके बाद उन्होंने भी ट्वीट के जरिए कहा, 'मुझे हैरत है अपना नाम फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में देखकर, 'मैंने ऐसी किसी फिल्म के लिए गाना नहीं लिखा'.

एक लीडिंग न्यूज पेपर से बातचीत में समीर ने कहा, 'इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है'. जावेद अख्तर साहब ने उन्हें फोन कर बताया, हम दोनों फिल्म में अपना नाम देख कर बहुत हैरान हैं और सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि फिल्म से जुड़े किसी व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पा रहा है. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं. वो जानना चाहते हैं कि किसने हमारे नाम उन गानों के लिए डाल दिए हैं जिसे हमने लिखे ही नहीं है.

यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी बायोपिक के मेकर्स से हुई बड़ी गलती? जावेद अख्तर ने ट्विटर पर बताई सच्चाई

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म का डायरेक्शन नैशनल अवार्ड विनर उमंग कुमार (Omung Kumar) ने किया है. फिल्म में  विवेक ओबेरॉय लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और प्रशांत नारायण भी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी. आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग (11 अप्रैल) के बाद 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी. लेकिन बाद में तारीख बदल कर 5 अप्रैल कर दी गई.