जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama District) में हुए आतंकी हमले से पूरे देशभर में क्रोध का माहोल है. इस हमले में 40 से भी ज्यादा सीआरपीएफ (CRPF) के जवान शहीद हो गए. अब इस हमले के बाद बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार परेश रावल (Paresh Rawal) ने ट्विटर पर अपना क्रोध व्यक्त किया है. परेश रावल ने पाकिस्तान और आतंकवाद समर्थकों को जमकर लताड़ते हुए भारतीय मीडिया चैनलों से अपील भी की है.
परेश ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "हमरे सभी नेशनल न्यूज चैनलों से अपील है कि कृपया करके आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने वाले किसी भी पाकिस्तानी या भारतीय व्यक्ती को हमारी भारत माता के खिलाफ जहर उगलने के न बुलाएं. इन कुत्तों के लिए हमारे घर में कोई जगह नहीं. इन कीड़ों को अपनी ही गंद में मरने दो."
An Humble appeal to our national news channels. Plz don’t invite any Pakistani or Indian terrorist sympathisers to spew venom against our dear motherland . Those rabid dogs are not allowed in our homes . Let those maggots die in their own filth .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 17, 2019
इससे पहले इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए परेश रावल ने एक और ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, "पुलवामा में हुए इस कायरतापूर्ण कृत्य के लिए उन्हें बुरी से बुरी सजा मिली चाहिए. दुश्मनों को अंदर और बाहर से टारगेट करो. हमारे जवानों के प्रति भी हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं."
The perpetrators of PULWAMA dastardly act should be punished severely and decisively- target the enemies outside and within - we have responsibilities towards our Jawans .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 14, 2019
परेश एक इस ट्वीट से साफ जाहिर है कि पुलवामा हमले के बाद वो किस दुखी हैं. गौरतलब है कि सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने की खबर मीडिया में आने के बाद देशभर से पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) की मांग उठ रही है.