पाकिस्तानी कलाकार (Pakistan actor) अली जफर (Ali Zafar) ने हाल ही में ट्विटर पर इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि मीशा शफी (Meesha Shafi) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के मुकदमे को पाकिस्तान की अदालत ने खारिज कर दिया है. अली ने बताया कि कोर्ट ने मीशा द्वारा उनपर लगे सभी आरोपों को हटा दिया है. इस केस के चलते अली पर कई सारे सवाल खड़े हुए और उन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
अब अली अपने ऊपर दर्ज इस केस को लेकर मीशा शफी को माफ करने के मूड में नहीं हैं और अपनी पत्नी आयशा के साथ मिलकर उन्हें एक्सपोज करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मुहीम भी चलाई है जिसमें वो उनसे कह रहे हैं कि वो कोर्ट के बाहर आकर अब सभी के सवालों के जवाब दें.
My statement and media talk outside session court in Lahore https://t.co/7E21xX7ViH #FaceTheCourtMeeshaShafi pic.twitter.com/5YqfV1ILH6
— Ali Zafar (@AliZafarsays) April 27, 2019
अली का कहना है कि उनपर लगे सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. ऐसे में अब कोर्ट में वो इसके लिए मिशा के खिलाफ मामला दर्ज करके न्याय की गुहार लगा रहे हैं. अली का कहना है कि अपने ऊपर दर्ज इस झूठे मुकदमे का पूरा हिसाब वो कानूनी तौर मिशा से लेंगे.
No body expected you to carry a GoPro #Meesha, luckily I had something close to it at the jam you accused me at. 11 witnesses from this jam, 2 of them women who went to court several times to testify against you but proceedings were delayed. Apologise or #FaceTheCourtMeeshaShafi pic.twitter.com/XkbGwjdhqg
— Ali Zafar (@AliZafarsays) April 29, 2019
इतना ही नहीं अब अली चाहते हैं कि अदालत मीशा के खिलाफ सख्त कदम उठाए और कार्रवाई करे.
Here’s the copy of Meesha’s case dismissal exonerating me in the eyes of the law. Now I will prove in the eyes of people, with evidence, how she lied! I will also expose the most heinous social media campaign against me that you may ever seen. #FaceTheCourtMeeshaShafi https://t.co/3gEqFpQJhh
— Ali Zafar (@AliZafarsays) April 28, 2019
सोशल मीडिया पर उन्होंने #FacethecourtMeeshaShafi नामसे एक हैशटैग भी चलवाया है जिसमें वो अब मीशा से जवाब मांग रहे हैं. अली की पत्नी आयशा (Ayesha) भी अब उनका साथ देते हुए मीशा के खिलाफ ट्विटर पर अपनी आवाज उठा रही हैं.
What me, my husband @AliZafarsays and my family have gone through at the hands of such criminal cruelty can never be explained in words. The cyber bullying & betrayal by friend(s) has been a big eye opener. Even if Ali lets it go, I will see through it. #FaceTheCourtMeeshaShafi https://t.co/GQ9DtKnwI3
— Ayesha (@AyeshaFazli) April 28, 2019
आयशा ने कहा कि इस मामले के चलते उन्हें और उनके परिवार को जिस दौर से गुजरना पड़ा वो इसे बयां नहीं कर सकती. अगर अली उन्हें माफ भी कर दें तो भी वो उन्हें माफ नहीं करेंगी.