वन माइक स्टैण्ड की मेजबानी सपन वर्मा कर रहे हैं और इसमें यूट्यूब क्रिएटर भुवन बाम (Bhuvan Bam), गायक-संगीतकार विशाल डडलानी (Vishal Dadlani), अभिनेत्रियां ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और राजनेता डॉ. शशि थरूर जैसे सेलिब्रिटीज पहली बार स्टैण्ड-अप कॉमेडी करने का प्रयास करेंगे.
ओन्ली मच लाउडर (OML) के साथ भागीदारी में बनी इस बिलकुल नई सीरीज में विभिन्न पेशेवर पृष्ठभूमियों से आने वाले इन सेलिब्रिटीज को भारत के सबसे हाजिरजवाब कॉमेडियंस जैसे रोहन जोशी, आशीष शाक्य, जाकिर खान, कुणाल कामरा और अंगद सिंह रान्याल का साथ मिलेगा.
यह भी पढ़ें : BB Ki Vines के समीर ने पूरा किया बोतल कैप चैलेंज, देखें ये भुवन बाम का फनी वीडियो
200 देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेम्बर्स अपने प्रकार की पहली इस सीरीज के सभी पांच एपिसोड बिंगे फॉर्मेट में 15 नवंबर 2019 से देख सकेंगे वन माइक स्टैण्ड में यह सेलीब्रिटीज अपनी असल जिंदगी से बाहर निकलते हैं और अपनी मौजूदा स्थिति को चुनौती देते हैं, क्योंकि उन्हें स्टैण्ड-अप कॉमेडी के लिए भारत के सबसे हाजिरजवाब कॉमेडियंस जैसे रोहन जोशी, आशीष शाक्य, जाकिर खान, अंगद सिंह रान्याल और कुणाल कामरा से प्रशिक्षण मिलता है. सेलीब्रिटी और कॉमेडियन का यह मिलन भी खास है, क्योंकि उनकी जोड़ियां उनकी विचारधाराओं और व्यक्तिगत पृष्ठभूमियों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं, जिससे इस शो का मजा बढ़ जाएगा.
कॉमेडियन और शो के संचालक सपन वर्मा ने कहा, "वन माइक स्टैण्ड का कॉन्सेप्ट मेरे पास कई साल पहले आया था और मुझे खुशी है कि अमेजन प्राइम वीडियो ने इसे साकार करने में सहयोग दिया है. मुझे लगता है कि अपने चहेते लोगों को नई और असुरक्षित स्थिति में देखने का विचार हमेशा रोमांचक होता है. मेरे पास प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज हैं, जो इस शो को व्यू दिलाएंगे और शीर्ष कॉमेडियंस सुनिश्चित करेंगे कि यह शो मजेदार रहे, ताकि मैं आराम से बैठूं और मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़े."