अपनी हालिया रिलीज़ सुपरहिट फिल्म 'ठाकरे' की कामयाबी से बेहद ख़ुश हरफ़नमौला कलाकार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) जल्द फिल्म 'बोले चूड़ियां' में एक हद से ज़्यादा प्यार करनेवाले आशिक़ के रोल में नज़र आएंगे. नवाज़ुद्दीन को विभिन्न तरह के किरदारों को बेहद आसानी से निभाने में महारत हासिल है और इस फिल्म में उनका किरदार भी अपने आप में बेहद अलहदा होगा.
गौरतलब है कि 'बोले चूड़ियां' वुडपेकर मूवीज़ के राजेश भाटिया और किरण भाटिया के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ये दूसरी फिल्म होगी. नवाज़ुद्दीन उनकी फिल्म 'मोतिचूर के लड्डू' में पहले से ही काम कर रहे हैं.
अपने किरदारों के साथ हमेशा प्रयोग करनेवाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को लगता है कि सिनेमा का ये दौर उनके लिए बेहद एक्साइटिंग है क्योंकि दर्शक के फिल्म देखने का नज़रिया भी काफ़ी बदला और परिपक्व हुआ है. उन्होंने इस बात का भी ख़ुलासा किया कि वो हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदारों की तलाश में होते हैं और ऐसे रोल्स निभाना उन्हें बेहद पसंद है.
बेहद खुश नजर आ रहे डायरेक्टर शमास सिद्दीकी को लगता है कि इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में उनके भाई के साथ काम करना उनके लिए बेहद फ़क्र की बात है. इससे पहले शमास ने कई ऐड फ़िल्में और एक शॉर्ट फिल्म 'मियां कल आना' भी बनायी थी, जिसे 34 अंतरराष्ट्रीय फ़िलम फ़ेस्टिवल में प्रदर्शित करने का सम्मान मिला था और इसे 10 पुरस्कारों से भी नवाज़ा गया था. उन्होंने 'मंटो' फिल्म को भी को-प्रोड्यूस किया था, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मंटो की शीर्षक भूमिका निभायी थी.
The years of hard work and dedication towards my script is finally been approved by you @Nawazuddin_S
I assure the audience to show them your romantic side in BOLE CHUDIYAN :D pic.twitter.com/8VWcHXYSRS
— Shamas N Siddiqui (@ShamasSiddiqui) February 4, 2019
निर्माता राजेश भाटिया ने इस बात की पुष्टि कि फिल्म की शूटिंग 45 दिनों में स्टार्ट टू फ़िनिश आधार पर पूरी की जाएगी. शूटिंग एक मई से शुरू होगी और 20 जून, 2019 तक ख़त्म हो जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इस साल अक्तूबर तक रिलीज़ हो जाएगी.
हालांकि अभी तक नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अपोज़िट किसी लीडिंग हीरोइन का चयन नहीं किया गया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के सामने पहले से ही मशहूर किसी अभिनेत्री को लिया जाता है या फिर उनके सामने किसी नई अभिनेत्री को मौका मिलता है.