Munmun Dutta aka Babita Ji Video: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नजर आनेवाली एक्ट्रेस मूनमून दत्ता (Munmun Dutta) ने हाल ही में एक अवॉर्ड इवेंट के दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी को सभी के सामने जमकर फटकार लगाई. इसकी मुख्य वजह थी जानवरों के साथ हिंसा. दरअसल, मुनमुन हाल ही में गोल्ड अवॉर्ड्स 2019 (Gold Awards 2019) में अपने बेहद ग्लैमरस अंदाज में पहुंची थी.
इस इवेंट के रेड कारपेट पर मुनमुन के पीछे एक कुत्ता भी घुस आया. ये देखकर वहां खड़े एक सिक्योरिटी गार्ड ने उसे मारकर भगाने की कोशिश की जिसे देखकर एक्ट्रेस बेहद नाराज हो गई. उन्होंने सभी के सामने फौरन इस बात के लिए उस सुरक्षाकर्मी को आड़े हाथ लिया और आगे से ऐसा न करने की नसीहत दे दी.
इंटरनेट पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि मुनमुन हरे रंग की शाइनिंग ड्रेस में रेड कारपेट पर मौजूद हैं. इस दौरान वो किस तरह से उस सिक्योरिटी गार्ड पर नाराज हो जाती हैं. ये देखकर वहां मौजूद हैली शाह भी दंग रह जाती हैं.
View this post on Instagram
इंटरनेट पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग मुनमुन दत्ता की सराहना कर रहे हैं और पशुओं के प्रति उनक एप्रेम को देखकर खुश हैं. बताते चलें कि टीवी शो 'तारक मेहता...' में मुनमुन दत्ता बबिता जी (Babita Ji) का किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं. इस रोल से उन्होंने बड़ी लोकप्रियता हासिल की है.