मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बुधवार को कहा कि अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) का बंगला हड़पने की कोशिश करने के आरोपी बिल्डर के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (ईओडब्ल्यू) ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है.
एक अधिकारी ने बताया कि उपनगर खार थाने में बानो की शिकायत पर बिल्डर समीर भोजवानी के खिलाफ मामला दर्ज है.
बानो ने हाल में ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में मदद की अपील की थी.
भोजवानी पर आरोप है कि उसने पाली हिल इलाके में स्टार दंपती के 250 करोड़ रुपये कीमत के बंगले के मालिकाना हक के जाली दस्तावेज बनवाए तथा संपत्ति का पंजीकरण किसी और के नाम करा दिया.
Request from Saira Banu Khan: To the Hon’ble @PMOIndia Shri @narendramodi Awaiting for appointment. I am tired of repeated assurances from CM @Dev_Fadnavis “I AM TRYING“ Sir you are the last hope of protecting DILIP SAHAB’s only house from Land Mafia Samir Bhojwani. I beg 🙏🙏🙏
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) December 18, 2018
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि ईओडब्ल्यू मामले की जांच कर रही है और आरोपी को अग्रिम जमानत मिल गयी है.