फिल्म 'हीरो' (Hero) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' (Motichoor Chaknachoor) में नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर अब सुनील और इसके प्रोड्यूसर्स के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, प्रोड्यूसर्स का आरोप है कि फिल्म के प्रोडक्शन के काम में सुनील काफी हद तक दखल देते हैं जिसके चलते वो परेशान हैं. इसी के साथ फिल्म के एडिटिंग के काम में भी सुनील हस्तक्षेप करते हैं जिसके चलते वो सभी नाराज हैं.
अमर उजाला की खबर के अनुसार, अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने सुनील को ऐसा कुछ भी करने से रोकने के लिए लीगल नोटिस (legal notice) भेजा है. नोटिस भेजकर प्रोड्यूसर्स ने अपने दफ्तर में सुनिल के आने पर पाबंदी लगा दी है और इसी के साथ एडिटिंग के काम में भी उनकी दखलअंदाजी पर रोक लगा दी है.
फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अथिया के साथ लीड रोल में हैं और इस फिल्म का निर्देशन राजेश भाटिया ने किया है. गौरतलब है कि राजेश और सुनील के रिश्ते हमेशा से काफी अच्छे रहे हैं. लेकिन इस बार फिल्म में अथिया के सीन्स की लंबाई को लेकर इन दोनों के बीच मतभेद देखने को मिला.
इसके बाद सुनील से परेशान होकर प्रोड्यूसर्स ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया. बात करें अथिया शेट्टी की तो वो अपनी डेब्यू फिल्म 'हीरो' के बाद फिल्म 'मुबारकां' में नजर आईं. लेकीन इन दोनों ही फिल्मों से उन्हें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई. अब वो फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आएंगी. लेकिन इस फिल्म को लेकर अब विवाद उठता नजर आ रहा है.