एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) और पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी सिनेमा की फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं. ये जब भी साथ आते हैं बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का बोर्ड लगवा जाते हैं. इनकी फिल्में सभी को बेहद पसंद आती हैं. यही कारण है कि इनके गाने और वीडियो जमकर वायरल होते रहते हैं. फैंस को भी मोनालिसा का सेक्सी अवतार खूब पसंद है. मोनालिसा और पवन सिंह का ऐसा ही एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मोनालिसा और पवन सिंह की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.
दरअसल मोनालिसा और पवन सिंह का ये गाना फिल्म देश परदेश का है. जिसमें मोनालिसा ने पवन सिंह के साथ जमकर रोमांटिक सीन्स दिए हैं. इस वीडियो में मोनालिसा की हॉटनेस ऐसी है जो पानी में भी आग लगा दे. मोनालिसा के इस गाने कैसे थमाई कलैया पिया (Kaise Thamai Kalaiya Piya) को दर्शक काफी पसंद कर रहें हैं. यूट्यूब पर इस गाने को साढ़े 3 करोड़ तक व्यूज मिल चुके हैं. जो इस गाने की पॉपुलारिटी की बताते हैं. आप भी देखिए दोनों का ये दमदार वीडियो.
वैसे मोनालिसा पिछले कुछ समय से भोजपुरी इंडस्ट्री से दूर हैं और हिंदी टीवी जगत में काफी एक्टिव हो रखी हैं. वो जल्द ही एक वेब सीरीज में भी नजर आने जा रही हैं.