Mission Mangal Movie Review: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) कल यानी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं और हम आपके लिए इस फिल्म का रिव्यू लेकर आए हैं.
कास्ट: अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, शर्मन जोशी, दलीप ताहिल और संजय कपूर.
निर्देशक: जगन शक्ति (Jagan Shakti)
कहानी: फिल्म 'मिशन मंगल' कहानी है भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन (Mars Orbiter Mission) की जिसे 5 नवंबर, 2013 को सफलता हासिल हुई थी. फिल्म में स्पेस साइंटिस्ट की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार अपने हुनर से अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत के लिए बड़ी कामयाबी हासिल करने का सपना देखते हैं जिसे वो इसरो साइंटिस्ट की भूमिका निभा रही विद्या बालन और उनकी टीम के साथ मिलकर पूरा करते हैं. फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया है कि एक छोटी सी गलती के कारण भारत का स्पेस मिशन विफल हो जाता है. इसके चलते देश और विदेश में इसरो पर सवाल खड़े किए जाते हैं और इसके वैज्ञानिक हंसी के पात्र बन जाते हैं.
ऐसे में न सिर्फ इसरो के वरिष्ट अधिकारी बल्कि सरकार भी अक्षय और उनकी टीम के आगामी मिशन (मिशन मार्स) में ज्यादा रूचि नहीं दिखाती है. यहां अक्षय के लिए बड़ी चुनौती सामने आती है क्योंकि उन्हें और विद्या बालन को मार्स मिशन पर पूरा भरोसा है. लेकिन उन्हें अपनी टीम और इसरो का विश्वास जीतना जरूरी है. अक्षय और विद्या की लगन को देखते हुए उन्हें इस मिशन के लिए हरी झंडी मिल जाती है जिसके बाद वो कम साधनों में भारत मिशन का सपना पूरा करते हैं. इस मिशन में अक्षय और विद्या को तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) और नित्या मेनन (Nithya Menen) का साथ मिलता है.
View this post on Instagram
अभिनय: अक्षय कुमार जैसे मंझे हुए कलाकार इस फिल्म में एक लीडर के तौर पर अपने किरदार में पूरी तरह से ढले हुए नजर आए हैं. फिल्म के उनका किरदार एक गंभीर प्रवृत्ति वाले व्यक्ति का है. लेकिन इसे अक्षय ने अपना टच दिया है. एक साइंटिस्ट के रूप में वो दिल से गंभीर और स्वभाव से मनचले नजर आते हैं. उनका ये अंदाज आपको पसंद आएगा. विद्या बालन इस फिल्म में एक साइंटिस्ट के साथ ही हाउस वाइफ की भूमिका में हैं. उनका किरदार आपको सबसे ज्यादा पसंद आएगा. वो यहां प्रॉब्लम सॉल्वर के रूप में नजर आती हैं जो हर तरह की मुश्किलों से लड़ने का जज्बा और हुनर रखती हैं. अक्षय के बाद फिल्म में उनका किरदार बेहद अहम और मनोरंजक है. तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और नित्य मेनन ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है. फिल्म में दलीप ताहिल नासा (NASA) से इसरो (ISRO) में आए वैज्ञानिक की भूमिका में है और अपने किरदार में पूरी तरह से ढले हुए नजर आ रहे हैं. शर्मन जोशी (Sharman Joshi) का किरदार भी यहां इंटरेस्टिंग है.
म्यूजिक: ये फिल्म भारत (India) की पहली स्पेस फिल्म है और ऐसे में इस फिल्म में गानों से ज्यादा इसका बैकग्राउंड म्यूजिक मायने रखता है. देशभक्ति से जुड़ी फिल्में बनाने के लिए मशहूर अक्षय कुमार की इस फिल्म में कोई पेट्रियोटिक सॉन्ग तो नहीं है. लेकिन जिस तरह से इसके बैकग्राउंड म्यूजिक पर काम किया गया है वो काबिल-ए-तारीफ है. स्पेस राकेट के लॉन्चिंग के सीन्स और साथ ही इससे जुड़े अन्य सीन्स में जिस तरह से बैकग्राउंड म्यूजिक का उपयोग किया गया है, ये आपको रोमांच से भर देगा.
फाइनल टेक: ये बात जग जाहिर है कि अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की शूटिंग को कम-से कम समय में पूरा करने में विश्वास रखते हैं. अब ठीक उसी तरह उन्होंने 'मंगलयान मिशन' (Mangalyaan Mission) की कहानी को कम से कम सीन्स में दर्शाने का प्रयास किया है. फिल्म की कहानी उन्होंने 2 घंटे 13 मिनटों में पेश किया है. जगन शक्ति ने इस फिल्म के साथ ही महिला शशक्तिकरण का उदाहरण पेश किया है. फिल्म में बताया गया है कि किस तरह इसरो में काम वाली गृहिणी विद्या बालन होम साइंस (Home Science) के लॉजिक का इस्तेमाल करके 'मार्स मिशन' का सपना देश के लिए पूरा करती है. वो सपना जो दुनियाभर के देश देखा करते थे उसे भारत ने सबसे पहले पूरा किया. फिल्म कहीं भी आपको बोर नहीं करती है और साथ ही जिस तरह से इसकी कहानी बढ़ती है, ये सीन दर सीन आपके रोंगटे खड़े कर देगी. कई रुकावटों के चलते 'मंगलयान मिशन' जिस तरह से ऑन और फिर ऑफ और दोबारा से ऑन होता है, ये आपको बेहद एंटरटेन करेगा. फिल्म में ग्राफिक्स पर भी जिस तरह से काम किया गया है वो भी सराहनीय है. हालांकि इसे और बेहतर बनाया जा सकता था. फिल्म मनोरंजन के साथ ही हमें इसरो के काम करने के तरीकों की भी एक झलक देती है.
फिल्म को देखने के बाद आप अपने देश और इसरो के प्रति गर्व महसूस करेंगे. हमारी राय में, 'मंगलयान मिशन' की इस कहानी को आपको जरूर देखना चाहिए.