India Women's National Under-19 Cricket Team vs Bangladesh Women's National Under-19 Cricket Team Match Scorecard: भारतीय महिला राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम एसएससी अंडर19 टी20 एशिया कप(ACC U19 Women's T20I Asia Cup) 2024 का फाइनल मैच 22 दिसम्बर(रविवार) को कुआलालंपुर(Kuala Lumpur) के बायुमास क्रिकेट ओवल(Bayuemas Cricket Oval) में खेला गया. कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 117/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 18.3 ओवरों में 76 रनों पर सिमट गई. यह भी पढ़ें: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स
फाइनल मैच में भारत की बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 47 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. त्रिशा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गोंगाडी त्रिशा के अलावा मितिला विनोद (17 रन) और कप्तान निकी प्रसाद (12 रन) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से फरजाना इस्मिन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.
भारतीय महिला अंडर-19 टीम बनाम बांग्लादेश महिला अंडर-19 टीम मैच का स्कोरकार्ड
ACC WOMEN'S U19 ASIA CUP 2024 MALAYSIA
FINAL | Bangladesh Women 🆚 India Women
India won by 41 runs
PC: CREIMAS Photography#BCB #Cricket #ACC #ACCWomensU19AsiaCup pic.twitter.com/5smSd2SFO4
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 22, 2024
भारत: 117/7 (गोंगाडी त्रिशा 52, फरजाना इस्मिन 4/31)
बांग्लादेश: 76 (जुआरिया फर्दौस 22, आयुषी शुक्ला 3/17)
परिणाम: भारत ने 41 रनों से मैच जीता
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, और कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका. जुआरिया फर्दौस ने 22 रन बनाए, जबकि फाहोमिदा चोया ने 18 रन जोड़े. भारत की ओर से आयुषी शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी की और 3.3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. सोनम यादव और परुणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट लेकर बांग्लादेश की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया. बांग्लादेश की बल्लेबाजी पारी में 11वें ओवर के बाद विकेटों की झड़ी लग गई. आयुषी शुक्ला और सोनम यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को मैच से बाहर कर दिया.