मैक्सिको की 26 वर्षीय वनीसा पोन्स डि लियोन (Vanessa Ponce De Leon) इस साल की मिस वर्ल्ड (Miss World) चुनी गई है. मिस वर्ल्ड के 68 वें संस्करण का आयोजन शनिवार को चीन के सान्या शहर में किया गया. वनीसा को पिछले साल की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ने ताज पहनाया. तो वहीं थाईलैंड की निकोलीन लिम्सनुकान पहली रनरअप बनी.
भारत की अनुकृति वास (Anukreethy Vas) इस प्रतियोगिता में टॉप 30 में पहुंचने के बाद मिस इंडिया वास टॉप 12 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई और प्रतियोगिता से बाहर हो गई. आपको बता दें कि जून में तमिलनाडु की अनुकृति वास ने मिस इंडिया का ख़िताब जीता था.
View this post on Instagram
@vanessaponcedeleon @missworld @missmexicoorg ❤️ Felicidades #missworld #missworld2018 #missmundo
वनीसा ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जितने के बाद कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा और मुझे लगता है कि सभी लड़कियां यह डिसर्व करती हैं. मैं उन सभी को रिप्रिसेंट करने में गर्व महसूस करती हैं. सभी को बहुत धन्यवाद.
भारत के अलावा नेपाल, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, चिली, फ्रांस, बांग्लादेश, जापान, मलेशिया, मॉरिशस, मेक्सिको जैसे कई शहरों ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. पिछले साल भारत की मानुषी छिल्लर ने इस ख़िताब को अपने नाम किया था. इसलिए इस बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता वनीसा को मनुश्री ने ताज पहनाया. Miss World 2018: 8 दिसंबर को दुनिया को मिलेगी नई मिस वर्ल्ड, अनुकृति वास पर टिकी है पूरे देश की नजर