बंगाली एक्ट्रेस और TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने एक टैक्सी ड्राईवर के खिलाफ कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद ड्राईवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मण यादव नाम का ये ड्राईवर कोलकता के बालीगंज इलाके में कार से जा रही मिमी पर भद्दे इशारे कर रहा था. दरअसल मिमी जिम से घर लौट रही थी तब टैक्सी ड्राईवर ने इशारे किए. पहले तो एक्ट्रेस ने उसकी इस हरकत को नजरअंदाज किया. लेकिन जब उसने एक्ट्रेस की गाडी को दोबारा ओवरटेक कर वही हरकत दोहराई तो एक्ट्रेस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.
अपने बयान में मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने अपनी कार में थी तभी मैंने देखा कि टैक्सी ड्राईवर मुझे इशारे कर रहा था. पहले तो मैंने इग्नोर किया. लेकिन उसके बाद उसने कार ओवरटेक किया और फिर से इशारे किया. ऐसे में अगर इग्नोर किया तो दूसरी महिलाएं भी उत्पीड़न का शिकार किया था. वो इस टैक्सी ड्राईवर की कैब में सुरक्षित नहीं है.
जिसके बाद मिमी ने गरियाहाट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए टैक्सी ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है. लक्ष्मण यादव को सेक्शन 345, 354A, 354D, 509 समेत इंडियन पेनल कोड की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.