Shastry VS Shastry Trailer: वायकॉम18 स्टूडियोज ने अपनी बहुप्रतीक्षित फैमिली ड्रामा फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है. एक उम्दा कलाकार के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले परेश रावल और बंगाली सिनेमा में एक बेहतरीन अदाकारा के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली मिमी चक्रवर्ती के अलावा फिल्म में अमृता सुभाष, मनोज जोशी, नीना कुलकर्णी और शिव पंडित जैसे धाकड़ कलाकार भी सशक्त भूमिकाओं में दिखाई देंगे.नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी द्वारा साझा तौर पर निर्देशित 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' 3 नवंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. Rajkummar Rao ECI National Icon: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले राजकुमार राव को चुनाव आयोग का राष्ट्रीय आइकन बनाया जाएगा, 'न्यूटन' में निभाई थी प्रीजाइडिंग ऑफिसर की भूमिका!
यह फिल्म 7 साल के बच्चे मोमोजी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने माता-पिता के बीच भावनाओं के मुश्क़िल भंवर में फंस जाता है. बच्चे के दादा-दादी भी उसे बेहद प्यार करते हैं. इस बच्चे पर आखिर किसका अधिकार है? ये फिल्म एक ऐसी कहानी को बयां करती है जो है तो घर घर की कहानी मगर शायद ही कभी इसके बारे में बात की जाती है.
फिल्म प्रेम की प्रकृति पर गंभीर सवाल उठाती है और साथ ही ये सवाल भी पूछती है कि आखिर क़ानून को किस हद तक किसी बच्चे के भविष्य को निर्धारित करने का हक़ है 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' एक जज़्बाती कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है, जिसके ज़रिए प्यार की जटिलता, उससे जुड़ी जिम्मेदारियों और अभिभावकों के हकों को बखूबी अंदाज में रेखांकित किया गया है.