![शादी के बाद मंदिर की बजाय शाहरुख खान के घर 'मन्नत' पहुंचा कपल, एक्टर को देना पड़ा आशीर्वाद शादी के बाद मंदिर की बजाय शाहरुख खान के घर 'मन्नत' पहुंचा कपल, एक्टर को देना पड़ा आशीर्वाद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/12/couple-poses-outside-mannat-380x214.jpg)
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग खान यूं ही नहीं कहा जाता. फैंस के लिए वो भगवन से कम नहीं हैं और इस बात को हाल ही में उनके दो फैंस ने साबित भी कर दिया. अक्सर शादी के बाद कपल्स भगवान से आशीर्वाद लेने मंदिर जाते हैं. लेकिन इस कपल ने ऐसा न करके शाहरुख खान के घर 'मन्नत' जाना सही समझा. उन्होंने बांद्रा, मुंबई (Bandra, Mumbai) स्थित शाहरुख खान के बंगले पर पहुंचकर वहां गेट पर किंग खान के सिग्नेचर स्टाइल में ही पोज किया.
इसके बाद इस कपल ने अपनी एक इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करके शाहरुख खान को टैग किया और कैप्शन दिया, "कहते हैं शादी के बाद मंदिर जाना चाहिए और हमने भी ऐसा ही किया. शाहरुख खान हम जानते हैं कि अपने हमें देखा और हमारी तरफ वेव किया. आपको बहुत बहुत धन्यवाद सर. हमारे इस स्पेशल-डे को परफेक्ट बनाने के लिए धन्यवाद."
They say visit temple after you are hitched, We did it right !!!! @iamsrk we know you saw us and waved !!!! Thanks alotttt sirrr!!!! Thanks for making this special day, perfect !!!! pic.twitter.com/IaFnJ6ziVI
— dhruvp2894 (@dhruvp2894) December 14, 2018
कपल के इस ट्वीट को देखने के बाद शाहरुख ने उन्हें ट्विटर पर भी जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "गॉड ब्लेस यूं."
God Bless you. https://t.co/A0a7CQ2PXQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 14, 2018
आपको बता दें कि शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म 'जीरो' (Zero) के काम में व्यस्त हैं. इस फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय (Anand L Rai) ने किया है और ये फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.